योकोहामा। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी (Indian badminton players) अश्मिता चालिहा (Ashmita Chaliha) और मालविका बंसोड़ (Malvika Bansod) मंगलवार को यहां जापान ओपन (BWF Japan Open) के महिला एकल स्पर्धा (Women’s singles competition) के शुरुआती दौर में हारकर बाहर हो गईं।
अश्मिता को चीनी ताइपे की शीर्ष वरीयता प्राप्त ताई त्ज़ु यिंग के हाथों 16-21, 12-21 से हार का सामना करना पड़ा, जबकि मालविका को यूक्रेन की पोलिना बुहरोवा ने 21-23, 19-21 से हराया। बाद में, आकर्षि कश्यप बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सुपर 750 इवेंट के अपने शुरुआती दौर के मैच में कोरिया की किम गा यून से भिड़ेंगी।
मिश्रित युगल में, सतीश कुमार करुणाकरण और आद्या वरियाथ की भारतीय जोड़ी अपने अभियान की शुरुआत इंडोनेशिया के रेहान नौफल कुशारजंतो और लिसा आयु कुसुमावती की जोड़ी के खिलाफ करेगी। हाल ही में समाप्त हुए पेरिस ओलंपिक में भाग लेने वाले कोई भी भारतीय शटलर इस इवेंट में नहीं खेल रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved