• img-fluid

    भारतीय युवा कांग्रेस अध्यक्ष बने बी.वी. श्रीनिवास, जानिए अब तक का सफ़र

  • December 02, 2020

    नई दिल्ली।बी.वी. श्रीनिवास (BV Srinivas) पार्टी के युवा मंच भारतीय युवा कांग्रेस (Congress)के बुधवार को अध्यक्ष नियुक्त किये गए ।ये नियुक्ति कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के द्वारा बुधवार को की गयी है।
    कांग्रेस के महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल के अनुसार, श्रीनिवास को तत्काल प्रभाव से अध्यक्ष बनाया गया है। वैसे अध्यक्ष बनने के पूर्व श्रीनिवास भारतीय युवा कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष के पद पर थे। 

    लोकसभा चुनाव (2019) के बाद उस समय के भारतीय युवा कांग्रेस अध्यक्ष केशव चंद यादव ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, तब से अब तक श्रीनिवास ही अंतरिम अध्यक्ष की ज़िम्मेदारियाँ उठा रहे थे ।
    श्रीनिवास के निजी जीवन की बात करे तो इन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत एनएसयूआई (NSUI)के एक सदस्य बनकर की थी।
    सूत्रों की माने तो जब से श्रीनिवास अंतरिम अध्यक्ष बने थे तब से आज तक उन्होंने पार्टी के लिए काफ़ी मेहनत की है और साथ ही सरकार विरोधी प्रदर्शनों और सामाजिक कार्यों में अपनी सक्रियता दिखायी हैं, यही कारण रहा कि उन्हें अंतरिम अध्यक्ष से अब पूर्णकालिक अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंप दी गयी है।
    इस नियुक्ति के बाद उन्होंने कहा कि वो “सोनिया जी और राहुल जी के शुक्रगुज़ार है कि उन्होंने ये ज़िम्मेदारी मुझे दी और इतना विश्वास रखा की मैं इसे पूरी ईमानदारी से निभाऊँगा।हम सब मिलकर युवाओं की आवाज उठाने, संगठन को एकजुट रखने और कांग्रेस की विचारधारा को मज़बूती देने का काम करेंगे”।

    Share:

    चंडीगढ़ : हरियाणा सीएम आवास को घेरने जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प, कई हिरासत में

    Wed Dec 2 , 2020
    चंडीगढ़ । कृषि कानूनों के विरोध में पंजाब यूथ कांग्रेस तथा एनएसयूआई ने बुधवार को चंडीगढ़ में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल के आवास की तरफ कूच कर रहे युवा कांग्रेसियों पर चंडीगढ़ पुलिस ने वाटर कैनन (पानी की बौछारें) तथा हल्का लाठीचार्ज करके उन्हें सीएम आवास की तरफ बढ़ने से रोका तो जमकर बवाल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved