मुंबई। सोने और चांदी की कीमतों में शुक्रवार को भारी गिरावट देखने को मिली। MCX पर सोना का फरवरी वायदा 4 परसेंट से ज्यादा टूटकर बंद हुआ, जबकि चांदी में 8.74 परसेंट की गिरावट रही। घरेलू बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में आई इस गिरावट के पीछे ग्लोबल मार्केट के सकेंत सबसे बड़ी वजह रहे। ग्लोबल मार्केट में गोल्ड स्पॉट करीब 4 परसेंट टूटकर $1,833।83 प्रति औंस तक लुढ़क गया।
MCX पर सोने का फरवरी शुक्रवार को 2086 रुपये प्रति 10 ग्राम टूटकर 48818 रुपये पर बंद हुआ। सोने में ये गिरावट शुक्रवार शाम को आई, पहले सोने ने 50,000 रुपये स्तर तोड़ा भी 49,000 का स्तर तोड़कर बंद हुआ। इसके पहले सोना गुरुवार को 50,904 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। दो दिनों में सोना करीब 2,700 रुपये सस्ता हुआ है। इंट्रा डे में सोने ने 48818 रुपये प्रति 10 ग्राम का निचला स्तर छुआ और इसी पर बंद भी हुआ। आपको बता दें कि MCX पर गोल्ड वायदे का उच्चतम स्तर 57100 रुपये प्रति 10 ग्राम है। इस हिसाब से सोना अपने उच्चतम स्तर से 8000 रुपये सस्ता है।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव गिरावट दर्ज की गई है। पिछले एक सप्ताह के आधार पर देखें तो सोने की कीमत में कुल मिलाकर 0.7 फीसदी की तेजी आई है। दुनिया के सबसे बड़े एक्सचेंज ट्रेडेड फंड यानी ईटीएफ, एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की कुल होल्डिंग 0.4 फीसदी कम होकर 1,182.11 टन पर आ गया है।
अमेरिकी डॉलर में मजबूती और बॉन्ड यील्ड में तेजी की वजह से सोने के भाव में यह सुस्ती आई है। सर्राफा बाजार के जानकारों की मानें तो जो बाइडन प्रशासन द्वारा एक और राहत पैकेज की बढ़ती उम्मीद सोने के दाम में बड़ी गिरावट से बचाने में कामयाब रही। कोविड वैक्सीन की खबरें राहत पैकेज पर भारी रहेंगी। ऐसे में बाजार में अभी भी उठापटक देखने को मिलेगी।
2020 में भी सोने और चांदी ने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। 2020 में सोना ने निवेशकों को 27 फीसदी और चांदी ने करीब 50 फीसदी रिटर्न दिया है। अगस्त, 2020 में तो सोने की कीमत अब तक के अपने उच्चतम स्तर 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया था। वहीं, चांदी भी करीब 80,000 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई थी। जानकारों की मानें तो इस साल सोने की कीमत 60-65 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकती है। वहीं अगले दो-तीन महीने में चांदी 90 हजार रुपये तक जा सकती है। इन लोगों का कहना है कि कोरोना वैक्सीन को लेकर आ अच्छी खबरों का असर सोने के भाव को वैश्विक लेवल पर प्रभावित कर रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved