• img-fluid

    टैक्स में छूट का लाभ लेने के लिए पूरे देश से आ रहे हैं खरीददार

  • March 11, 2024

    • अब तक 2600 वाहन बिके-6 करोड़ की टैक्स में छूट

    उज्जैन। दशहरा मैदान पर विक्रम महोत्सव के अंतर्गत विक्रम व्यापार मेला चल रहा है। जिसमें वाहन मेले में वाहनों की खरीदी पर 50 प्रतिशत टैक्स में छूट की खबर ऐसी फैली कि देश भर के लोग गाडिय़ां खरीदने उज्जैन आ रहे हैं और मेले मेें कल 10 मार्च की शाम तक 2600 वाहन बिक चुके थे।


    दशहरा मैदान पर 1 मार्च से विक्रम व्यापार मेले की शुरुआत हो गई थी। इसके तहत दशहरा मैदान पर कई नामी कंपनियों की कार और बाईक के 400 के लगभग शोरुम और दुकानें खोली गई है। मेले के शुरुआती दिन से ही पूरे देश में यह खबर फैल गई थी कि उज्जैयिनी विक्रम व्यापार मेले में वाहन खरीदने पर आरटीओ द्वारा पंजीयन व अन्य टैक्स में 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। यह खबर फैलते ही उज्जैन के अलावा देश के कई स्थानों से लोग यहां कार और अन्य दो पहिया वाहन खरीदने के लिए उमड़ रहे हैं। आरटीओ संतोष मालवीय ने आज सुबह अग्रिबाण से चर्चा में बताया कि 1 मार्च से लेकर 10 मार्च की शाम तक वाहन मेले में 2600 से ज्यादा वाहन बिक चुके है और इनके रजिस्ट्रेशन और अन्य प्रक्रिया पूरी करने के बाद विभाग द्वारा इन्हें टैक्स में 50 फीसदी छूट के मान से रविवार शाम तक साढ़े 6 करोड़ रूपये की टैक्स में छूट दी जा चुकी है। पिछले तीन दिनों से दशहरा मैदान से लेकर देवास रोड होते हुए आरटीओ कार्यालय तक कारों और अन्य वाहनों की रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के लिए लंबी लाईनें लग रही है।

    Share:

    होली से पहले ही आलू-प्याज ने बदला रंग, महंगी होगी खाने की थाली

    Mon Mar 11 , 2024
    नई दिल्ली: इस समय आलू-प्याज की कीमतों में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. जैसे ही सब्जियों की कीमतों में तेजी आती है. खाने की थाली की कीमतों में इजाफा होने लगता है. अब शादी का सीजन भी शुरू हो गया है. इसका असर सब्जियों की कीमतों पर भी पड़ेगा. यानी आने वाले […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved