img-fluid

190 रुपये में खरीदें Vivo का 5G Smartphone, जल्दी करें! आज के बाद नहीं मिलेगा मौका

March 02, 2022


नई दिल्ली: फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर बिग बचत धमाल (Big Bachat Dhamaal) सेल शुरू होने वाली है. यह सेल 4 मार्च से 6 मार्च तक चलेगी. लेकिन उससे पहले भी स्मार्टफोन्स पर धमाकेदार डिस्काउंट मिल रहे हैं. अगर आप 5G स्मार्टफोन खरीदने की तलाश में हैं, तो यह सेल आपके काम की हो सकती है. Vivo T1 5G को काफी कम कीमत पर खरीदा जा सकता है. फोन पर बैंक और बड़ा एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है. Vivo T1 5G के 128GB स्टोरेज वाले फोन में 50MP का कैमरा और 5000mAh की तगड़ी बैटरी है.

Vivo T1 5G Offers And Discounts : Vivo T1 5G के 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की लॉन्च प्राइज 19,990 रुपये है. लेकिन फ्लिपकार्ट पर फोन 15,990 रुपये में उपलब्ध है. यानी फोन पर 28 परसेंट का डिस्काउंट दिया जा रहा है. फोन पर 4 हजार रुपये का ऑफ मिल रहा है. इसके बाद बैंक और एक्सचेंज ऑफर भी है.

Vivo T1 5G Bank Offer : Vivo T1 5G को खरीदने के लिए अगर आप HDFC के क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा. यानी फोन की कीमत 14,990 रुपये हो जाएगी. उसके बाद एक्सचेंज ऑफर भी है.

Vivo T1 5G Exchange Offer : Vivo T1 5G पर 14,800 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है. अगर आप पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करते हैं तो इतना ऑफ मिल सकता है. लेकिन 14,800 रुपये का ऑफ तभी मिलेगा, जब आपके पुराने फोन की कंडीशन अच्छी हो और मॉडल लेटेस्ट हो. अगर आप पूरा ऑफ पाने में कामयाब रहे, तो फोन की कीमत 190 रुपये हो जाएगी.


Vivo T1 5G Specifications : Vivo T1 5G में 6.58 इंच का आईपीएस एलसीडी फुल-एचडी+ डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 2408 x 1080 पिक्सल है. इसके बीच में पंच-होल कटआउट दिया गया है. इसके अलावा डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz सैंपलिंग रेट है. Vivo T1 5G हुड के नीचे एक स्नैपड्रैगन 695 5G चिपसेट पैक करता है जो कि 2.2 गीगाहर्ट्ज़ की क्लॉक रेट से चलता है. फोन सॉफ्टवेयर की तरफ एंड्रॉयड 12 पर आधारित फनटच ओएस 12 पर चलता है.

Vivo T1 5G Camera : Vivo T1 5G के पिछले हिस्से पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है. इसमें f 1.8 अपर्चर वाला 50MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और f 2.4 अपर्चर वाला 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल है. आगे की तरफ, इसमें f 2.0 अपर्चर वाला 16MP का सेल्फी कैमरा है.

Vivo T1 5G Battery : फोन में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है. यह ओटीजी केबल के साथ रिवर्स चार्जिंग का भी समर्थन करता है, जो आपको और आपके अन्य उपकरणों को सक्रिय रखने के लिए आपके फोन को पावर बैंक में बदल देता है.

Vivo T1 5G Other Features : फोन 5G SA/NSA, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई (2.4GHz, 5GHz), ब्लूटूथ 5.1, GPS/GLONASS/QZSS/गैलीलियो और USB टाइप-C जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ आता है. इसका कुल माप 164.00 × 75.84 × 8.25mm है और इसका वजन 187 ग्राम है.

Share:

स्‍वामी प्रसाद मौर्य की बेटी BJP सांसद संघमित्रा और बेटे अशोक के खिलाफ FIR दर्ज

Wed Mar 2 , 2022
कुशीनगर। मंगलवार शाम सपा-भाजपा के समर्थकों में भिड़ंत के बाद मारपीट और पथराव में आधा दर्जन लोग घायल हो गए और दोनों पार्टियों के काफिले में चल रहीं दर्जन भर गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। इस मामले में भाजपा की ओर से बदायूं की सांसद व स्वामी प्रसाद की पुत्री संघमित्रा मौर्य व पुत्र अशोक मौर्य […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved