img-fluid

आधी कीमत में खरीदें ये पॉपुलर AC, बिजली बिल में भी होगा फायदा

March 11, 2022

नई दिल्ली। गर्मियों का मौसम आराम से कटे और घर में आपको गर्मी न झलेनी पड़े, इस बात का इंतजाम अमेजन (Amazon) ने कर दिया है। अमेजन से आप Lloyd का 1.5 टन का शानदार स्प्लिट एसी आधे से भी कम दाम में खरीद सकते हैं। Lloyd का 1.5 टन का यह एसी बिजली की भी बचत करता है जिससे आपका बिजली का बिल भी कम आएगा। इस डील में Lloyd 1.5 Ton 3 Star Voice and WiFi Enabled Inverter Split AC की बात हो रही है जिसकी मार्केट में तो कीमत 65,990 रुपये है।


अमेजन पर इसे 50% की छूट के बाद 32,990 रुपये में बेचा जा रहा है। इसे खरीदते समय अगर आप एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 1,500 रुपये तक की छूट मिल सकती है। इस बैंक ऑफर का पूरा लाभ मिलने पर आपके लिए एसी की कीमत 32,990 रुपये से कम होकर 31,490 रुपये हो जाएगी। अमेजन इस डील में एक एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है। Lloyd 1.5 Ton 3 Star Voice and WiFi Enabled Inverter Split AC को अपने पुराने एसी के बदले में खरीदने पर आप 5,050 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। अगर आपको इस एक्सचेंज ऑफर का पूरा फायदा मिल जाता है तो आप इस एसी को 26,440 रुपये में घर लेकर जा सकते हैं।

Lloyd 1.5 Ton 3 Star Voice and WiFi Enabled Inverter Split AC एंटी-विरल फिल्टर, HEPA फिल्टर और ऐक्टिवेटेड कार्बन फिल्टर के साथ आता है। ऑटोमैटिक ह्यूमिडिटी कंट्रोल के साथ इसमें आपको वॉयस और वाईफाई सपोर्ट भी मिलेगा। 100% कॉपर से बना ये एसी 10 मीटर तक हवा फेंककर कुछ ही मिनटों में कमरे को ठंडा कर देता है। एलईडी डिस्प्ले वाला यह एसी 3 स्टार रेटिंग के साथ आता है और बिजली की भी छत कर सकता है। इस तरह के कई ऑफर्स का लाभ आप अमेजन से उठा सकते हैं।

Share:

नौकरी छोड़ दो इंजीनियर दोस्तों ने सड़क किनारे लगाया ठेला, हर रोज कर रहे बंफर कमाई

Fri Mar 11 , 2022
सोनीपत। हरियाणा के सोनीपत (Haryana’s Sonipat) में दो इंजीनियरों ने अपनी नौकरी छोड़ने और फूड बिजनेस में प्रवेश करने का फैसला किया। वह भी अपने वेतन से नाखुश थे। जानकारी के अनुसार, इंजीनियर्स रोहित और सचिन (Rohit and Sachin) ने मिलकर एक वेज बिरयानी बिजनेस शुरू किया और सड़क के किनारे एक ठेला लगाया। उन्होंने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved