नई दिल्ली। 5G स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं, तो Oppo Reno 8 Pro 5G आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। खास बात है कि इस फोन को कंपनी की वेबसाइट से आप 4 हजार रुपये तक के इंस्टेंट डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। कंपनी का डिस्काउंट ऑफर SBI, HDFC, Axis, ICICI, Kotak और Bank of Baroda के कार्ड होल्डर्स के लिए उपलब्ध है। फोन को आप 7,667 रुपये की शुरुआती नो-कॉस्ट EMI पर भी खरीद सकते हैं। 12जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत कंपनी की साइट पर 45,999 रुपये है।
ओप्पो रेनो 8 प्रो के फीचर और स्पेसिफिकेशन
ओप्पो रेनो 8 प्रो में कंपनी 1080×2412 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। ओप्पो का यह फोन 12जीबी तक की LPDDR5 रैम और 256जीबी तक के UFS 3.1 स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें पावरफुल मीडियाटेक 8100 मैक्स चिपसेट दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा भी मौजूद है। फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा ऑफर किया जा रहा है।
ओप्पो रेनो सीरीज का यह लेटेस्ट फोन 4500mAh की बैटरी से लैस है। फोन में दी गई यह बैटरी 80W की सुपर फ्लैश चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की जहां तक बात है, तो अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाला यह फोन ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड Color OS 12.1 पर काम करता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved