नई दिल्ली। फ्लिपकार्ट और अमेजन (Flipkart and Amazon) पर रोज किसी न किसी प्रोडक्ट (product) की डील मिलती रहती है। दोनों ही ई-कॉमर्स वेबसाइट (e-commerce website) पर ईयर एंड सेल चल रही है। दोनों ही जगह डील ऑफ द डे (deal of the day) भी आता है। ग्रॉसरी आइटम्स (grocery items) पर भी जबरदस्त डील मिलती है। फ्लिपकार्ट और अमेजन दोनों पर ही आज शानदार डील आई है। आज Amazon पर एक रुपये में एक किलो आलू (Potato) और एक रुपये में आधा किलो प्याज (Onion) मिल रहा है। इसके अलावा फ्लिपकार्ट पर एक रुपये में एक किलो आटा और एक रुपये में 100 ग्राम घी मिल रहा है।
अमेजन (amazon) पर एक किलो आलू की कीमत 25 रुपये बताई जा रही है। लेकिन आज की डील में एक रुपये में एक किलो आलू मिल रहे हैं। यानी आज आलू पर 96% का ऑफ मिल रहा है। यह डिस्काउंट (Discount) सिर्फ एक किलो आलू पर ही है। यानी आप ज्यदा कार्ट में नहीं डाल पाएंगे। आपको सिर्फ एक किलो आलू ही मिलेंगे। अगर आप ज्यादा आलू लेते हैं, तो 25 रुपये किलो की कीमत पर ही मिलेंगे।
अमेजन पर आधे किलो प्याज की कीमत 27 रुपये है। लेकिन आज की डील में आधे किलो प्याज को एक रुपये में खरीदा जा सकता है। यानी प्याज पर 96% का ऑफ मिल रहा है। यह डिस्काउंट भी आधे किलो प्याज पर है।
आनंद घी (Anand Ghee) के 100ML पैकेट की कीमत 55 रुपये है। लेकिन फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर आज 98% की छूट मिल रही है। यानी 100ML घी का पैकेट सिर्फ 1 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह डिस्काउंट सिर्फ 100ML घी के पैकेट पर ही है।
पिल्सबरी चक्की ताजा आटा (Pillsbury Mill Fresh Flour) एक किलो पैकेट की कीमत 58 रुपये है, लेकिन फ्लिपकार्ट पर आज 98% की छूट मिल रही है। यानी एक किलो के आटे का पैकेट सिर्फ 1 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह डिस्काउंट सिर्फ एक किलो के पैकेट पर ही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved