नई दिल्ली। क्या आप अपने लिए नया स्मार्टफोन (SmartPhone), स्मार्ट टीवी (Smart TV) या फिर कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट (Electronic Product) खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं? अगर हां, तो आपको थोड़ा जल्दी फैसला लेना की जरुरत है। नहीं समझे, तो हम समझा देते हैं। अगर आप ऐसा कुछ भी खरीदने का प्लान (Plan) कर रहे हैं और आप इन्हें खरीदने में समय लगाने वाले हैं तो आपको नुकसान (Harm) हो सकता है। दरअसल, जल्द ही टेक कंपनियां (Tech Companies) इलेक्ट्रानिक प्रोडक्ट की कीमतों में इजाफा (Price Hike) कर सकता है। अगर ऐसा होता है तो यूजर्स (Users) की जेब पर खासा असर देखने को मिल सकता है।
दरअसल, दुनियाभर में इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट निर्माताओं को चिप की कमी की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिसके चलते कंपनियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इन प्रोडक्ट्स की कीमतों में इजाफा वर्ष 2021 के आने वाले महीनों में देखा जा सकता है। इन चिप्स और कंपोनेंट्स की जहां एक तरफ कमी हो रही है वहीं, आने वाले समय में इनकी डिमांड में इजाफा भी देखने को मिल सकता है। यही कारण है कि स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी या फिर कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट की कीमतों में आने वाले समय में इजाफा किया जा सकता है।
किन पर पड़ा ज्यादा प्रभाव : एंड्रॉइड पुलिस की एक रिपोर्ट के अनुसार, पिछले काफी समय से GPUs के कारोबार में गिरावट आई है। सिर्फ यही नहीं, लेटेस्ट जनरेशन कंसोल जैसे Xbox Series X और PlayStation 5 की मैन्यूफैक्चरिग में भी कमी देखी गई है। इसके अलावा कंपनियां अपने स्मार्टफोन्स की कीमतों में लगातार इजाफा कर रही हैं। इससे बजट स्मार्टफोन्स की कीमत भी अब लगातार बढ़ती जा रही है। चिप की कमी कुछ ऐसी हो रही है कि अपकमिंग iPhone 13 सीरीज की कीमत भी ज्यादा होने की उम्मीद है।
फ्यूल कॉस्ट बनी वजह : बता दें कि भारत में पिछले कुछ माह में फ्यूल कॉस्ट में इजाफा हुआ है। जिसके चलते लॉजिस्टिक कॉस्ट में इजाफा हुआ है। ऐसे में कंपनियों के लिए इलेक्ट्रॉनिक गुड्स के रख-रखाव लेकर माल ढुलाई पर ज्यादा खर्च करना पड़ता है। ऐसे में स्मार्टफोन कंपनियों के साथ ई-कॉमर्स कंपनियों की तरफ से कीमतों में इजाफा किया जा सकता है। ऐसे में ग्राहकों के लिए स्मार्टफोन समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान मंगाना महंगा हो सकता है। हालांकि अभी तक साफ नहीं हुआ है कि इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स की कीमत में कितने फीसदी का इजाफा किया जा सकता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved