गुना। गुरुवार को खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभाक्ता संरक्षण विभाग द्वारा कार्यालय कलेक्ट्रेट में ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टेंडर्डस के संबंध में एक प्रशिक्षण/ संवेदीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें गुना जिले अंतर्गत समस्त विभाग प्रमुखों को ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टेंडर्डस के भोपाल से आये अधिकरियों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया । उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपभोक्ता सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु सरकार द्वारा अनिवार्य प्रमाणीकरण के तहत 400 से अधिक उत्पादों को अनिवार्य किया गया है।
उक्त के संबंध में जानकारी दी गई तथा हरित मानक के संबंध में जानकारी दी गई, जो पर्यावरण के अनुकूल हो और प्रदूषण तथा कार्बन उत्सर्जन को कम करने के संबंध में जानकारी दी गई। कार्यक्रम अंतर्गत विश्ष्टि मानक उत्पादों के प्रमाण्न, हालमार्किंग एवं अनिवार्य पंजीकरण योजना आदि पर विस्तृत प्रस्तुति दी गई। ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टेंडर्डस केयर ऐप के माध्यम से च्च्मानक स्तर को जानेज्ज् का प्रदर्शन किया गया जिसके माध्यम से मानकों को आसानी से जाना जा सकता है। ऐप को नि:शुल्क डाउनलोड किया जा सकता है।
ऐप के माध्यम से शिकायत भी दर्ज की जा सकती है। ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टेंडर्डस कार्यालय भोपाल के उप निदेशक द्वारा बताया गया कि इस प्रशिक्षण का उद्धेश्य विभाग प्रमुखों को मानकों की गुण्वत्ता जांच एवं बाजार में अमानक उत्पाद को नियंत्रित करने के लिये कानून के बारे में जागरुक करना है। उन्होनें आईएसआई मार्क एवं हॉलमार्क के बारे में भी जानकारी दी। कार्यक्रम में उल्लेख किया गया कि बीआईएस को प्रारंभ में भारतीय मानक संस्थान के रूप में जाना जाता था, किंतु 1986 में इसका नाम बदलकर भारतीय मानक ब्यूरों कर दिया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती सोनम जैन, संयुक्त कलेक्टर एंव प्रभारी अधिकारी, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग जिला गुना द्वारा कि गई। प्रशिक्षण में नापतोल निरीक्षक, जिला प्रबंधक, नागरिक आपूर्ति निगम, जिला प्रबंधक, म.प्र. वेयरहाउसिंग कोर्पो., अधीक्षक-भू अभिलेख, जिला आबकारी अधिकारी, जिला रोजगार अधिकारी एवं जिला सूचना विज्ञान केन्द्र अधिकारी, जिला गुना सहित अन्य विभाग प्रमुख उपस्थित रहे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved