img-fluid

POCO का 8,249 रुपये में खरीदें 50MP AI कैमरा, 64GB ROM वाला 5G स्मार्टफोन

July 22, 2024

मुंबई (Mumbai)। POCO M6 5G at Discount: टेक कंपनी POCO ने पिछले साल की शुरुआत में भारत में POCO M6 5G को लॉन्च किया। फोन को तीन रैम और स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन (RAM and storage configuration) – 4GB + 128GB, 6GB + 128GB, और 8GB + 256GB में पेश किया गया था। अब कंपनी ने POCO M6 5G का एक बिलकुल बेस वैरिएंट भारत में लॉन्च किया है। इस फोन को बजट सेगमेंट का पैसा वसूल फोन कहा जा सकता है। क्योंकि इस फोन में कम कीमत में 50MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी दी जा रही है। आइए जानते हैं POCO M6 5G पर मिलने वाली ऑफर्स और डील्स के बारे में:



POCO M6 5G मिल रहा 8,500 रुपये से भी कम में
फ्लिपकार्ट बैनर के अनुसार, POCO M6 5G का नया वेरिएंट 4GB रैम से लैस है इसे 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। पोको के इस फोन की कीमत 8,249 रुपये रखी गई है। बैनर से पता चलता है कि M6 5G के 4GB + 64GB वैरिएंट को 20 जुलाई को दोपहर 12 बजे से बेचा जाएगा। इसे ओरियन ब्लू, पोलारिस ग्रीन और गैलेक्टिक ब्लैक कलर में पेश किया गया है।

POCO M6 5G में मिलेंगे ये शानदार फीचर्स
इसमें HD+ रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.4-इंच डिस्प्ले है। फोन डाइमेंशन 6100+ प्रोसेसर द्वारा संचालित है। इसमें 5,000mAh की बैटरी यूनिट है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

POCO M6 5G में डुअल-टोन लुक है क्योंकि आयताकार कैमरा द्वीप काले रंग में है। इसमें AI लेंस के साथ 50MP का मुख्य कैमरा है। 5MP का सेल्फी स्नैपर है। पावर बटन फिंगरप्रिंट स्कैनर के रूप में भी काम करता है। सॉफ्टवेयर के लिहाज से, यह दो ओएस अपडेट और तीन सिक्योरिटी पैच के साथ आता है।

Share:

5G: खराब नेटवर्क से परेशान हैं तो बदलें फोन में ये सेटिंग्स

Mon Jul 22 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। देश में 5जी की लॉन्चिंग (Launch of 5G in the country) हो गई हैं। तमाम टेलीकॉम कंपनियों (All telecom companies) के दावे के मुताबिक देश के कोने-कोने में हाई स्पीड 5जी इंटरनेट (High speed 5G internet) पहुंच गया है लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि शहर के लिए लोग कॉल ड्रॉप […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved