• img-fluid

    Samsung, Redmi और Apple जैसे फोन खरीदें बेहद सस्ते में, क्योंकि कल है…

  • February 24, 2021

    अमेज़न इंडिया (Amazon India) की Fab Phones Fest 2021 सेल का आज (23 फरवरी) दूसरा दिन है। सेल में बड़े ब्रैंड के स्मार्टफोन्स और एक्सेसरीज पर 40 फीसदी तक छूट मिल रही है। सेल का आखिरी दिन 25 फरवरी है और चार दिन तक चलने वाली सेल में से ग्राहक बजट फोन से लेकर प्रीमियम फोन को काफी अच्छी डील पर घर ला सकते हैं।


    सेल अमेज़न पर चल रही है, जहां से आपको कुछ बेस्ट डील्स पाने का भी मौका दिया जा रहा है। तो अगर आप भी कोई नया फोन लेने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है। सेल में ग्राहक सभी पॉपुलर ब्रैंड्स के फोन पर छूट का फायदा उठा सकते हैं, जिसमें OnePlus, शियोमी, सैमसंग, ऐपल, टेक्नो, Honor, लावा जैसे कई स्मॉर्टफोन शामिल हैं।

    खास बात ये है इस सेल में नए लॉन्च हुए स्मार्टफोन्स जैसे Samsung M02, Samsung M02s, Redmi 9 Power, Mi 10i को भी ऑफर के साथ खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं स्मार्टफोन्स पर मिलने वाली बेस्ट डील्स के बारे में…

    OnePlus 8 Pro 5G : इस स्मार्टफोन इस सेल में आपको 54,999 रुपये की जगह 47,999 रुपये में खरीद के लिए उपलब्ध होगा, इसके साथ 4000 रुपये का Amazon डिस्काउंट कूपन और SBI क्रेडिट कार्ड व क्रेडिट ईएमआई ट्रांसजेक्शन पर 3,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।

    Redmi 9 Power : इस स्मार्टफोन का 4 जीबी रैम + 64 जीबी वेरिएंट 10,999 रुपये की जगह 10,499 में खरीद सकेंगे।

    Samsung Galaxy M51 : इस स्मार्टफोन को पिछले साल अगस्त में 24,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था, जो कि फोन के बेस वेरिएंट की कीमत है। हालांकि सेल में ये फोन 22,999 रुपये के साथ लिस्ट किया गया है। अडिशनल तौर पर इसपर 1,250 रुपये का अमेज़न कूपन उपलब्ध होगा, जिसके बाद इसकी कीमत 21,749 रुपये हो जाती है।

    OnePlus 8T : इस स्मार्टफोन 36,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा, जिसके साथ 3,000 रुपये का अमेज़न डिस्काउंट कूपन और SBI क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट EMI ट्रांसजैक्शन पर मिलने वाला 3,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट शामिल है।

    iPhone 12 mini : इस आईफोन के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को भारत में 69,990 रुपये में लॉन्च किया गया था, लेकिन अमेज़न सेल में आप इसे 64,990 रुपये में खरीद सकते हैं।

    Oppo A31 : फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज को 14,990 रुपये में लॉन्च किया गया था, जो कि अब 11,990 रुपये में उपलब्ध है।

    Honor 9A : फोन के 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत सेल में 7,999 रुपये, जिसकी असल कीमत 9,999 रुपये है।

    पावरबैंक पर भी छूट : अमेज़न की इस सेल में पावरबैंक पर 60 फीसदी तक की छूट मौजूद है। हेडसेट भी 60 फीसदी तक सस्ते मिल रहे हैं, जबकि प्रीमियम मोबाइल केस पर 80 फीसदी तक की छूट दी जा रही है।

    Share:

    आज से निगम के जब्ती-कुर्की अभियान पर अघोषित रोक

    Wed Feb 24 , 2021
    कार्रवाई कर रही टीमों को वापस बुलाया, अब तक संपत्तिकर के 290 करोड़ और जलकर के 30 करोड़ ही आए, 300 करोड़ बाकी इंदौर।पिछले कई दिनों से नगर निगम की टीमें जब्ती-कुर्की अभियान के चलते मकान, दुकानों में ताले जडऩे की कार्रवाई कर रही थीं। कल दोपहर से अचानक इस पर अघोषित रूप से रोक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved