मुंबई। गुरुवार को अमेरिका में अनुमान से ज्यादा आए प्रोड्यूसर प्राइस इंडेक्स (PPI) और कोर PPI के आंकड़ों के आने के बाद सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट के साथ कारोबार होते हुए देखा गया था. बीते सत्र में विदेशी और घरेलू वायदा बाजार में सोना-चांदी गिरावट के साथ बंद हुए थे. गुरुवार को US PPI और कोर PPI के आंकड़ों के आने के बाद डॉलर इंडेक्स और 10 साल के अमेरिकी बॉन्ड की यील्ड में स्थिरता दर्ज की गई. बीते सत्र में अमेरिकी श्रम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जुलाई के दौरान अमेरिका में PPI में 1 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली थी. आज के कारोबार में सोने-चांदी में खरीदारी करें या बिकवाली, इसको लेकर देश के दिग्गज जानकारों की राय जानने की कोशिश करते हैं.
सोने-चांदी पर जानकारों की राय
इंडिया इंफोलाइन सिक्योरिटीज (IIFL Securities) के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) के मुताबिक इंट्राडे में MCX पर सोना अक्टूबर वायदा में 46,500 रुपये के लक्ष्य के लिए 46,200 रुपये के भाव पर खरीदारी फायदे की जा सकती है. सोने के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 46,000 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए. वहीं दूसरी ओर चांदी सितंबर वायदा में 61,500 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 62,500 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. चांदी के इस सौदे के लिए 61,000 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.
मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अमित सजेजा (Amit Sajeja) के मुताबिक इंट्राडे में MCX पर सोना अक्टूबर वायदा में 46,550 रुपये के लक्ष्य के लिए 46,150 रुपये के भाव पर खरीदारी फायदेमंद है. सोने के इस सौदे के लिए 45,900 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए. दूसरी ओर चांदी सितंबर वायदा में 61,500 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 62,300 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. चांदी के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 61,100 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं.
केडिया एडवाइजरी (Kedia Advisory) के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया (Ajay Kedia) के मुताबिक आज के कारोबार में MCX पर सोना अक्टूबर वायदा में 46,480-46,650 रुपये के लक्ष्य के लिए 46,180 रुपये के भाव पर खरीदारी फायदेमंद है. सोने के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 45,950 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए. वहीं दूसरी ओर चांदी सितंबर वायदा में 61,800 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 62,400-63,200 रुपये का लक्ष्य हासिल कर सकते हैं. चांदी के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 61,400 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.
कमोडिटी मार्केट एक्सपर्ट वीरेश हीरेमथ के मुताबिक इंट्राडे में MCX पर सोना अक्टूबर वायदा में 46,500 रुपये के लक्ष्य के लिए 46,300 रुपये के भाव पर खरीदारी फायदे का सौदा साबित हो सकती है. सोने के इस सौदे के लिए 46,200 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए. दूसरी ओर चांदी सितंबर वायदा में 62,000 रुपये के भाव पर बिकवाली करके 61,500 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. चांदी के इस सौदे के लिए 62,300 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.
पृथ्वी फिनमार्ट प्राइवेट लिमिटेड (Prithvi Finmart Pvt Ltd) के डायरेक्टर (कमोडिटी एंड करेंसी) मनोज कुमार जैन (Manoj Kumar Jain) के मुताबिक आज के कारोबार में निचले स्तर पर सोने-चांदी की कीमतों को सपोर्ट मिल सकता है. उनका कहना है कि MCX पर सोने में सपोर्ट लेवल 46,100-45,920 रुपये और रेसिस्टेंस 46,580-46,800 रुपये है. वहीं चांदी में सपोर्ट लेवल 61,500-61,100 रुपये और रेसिस्टेंस लेवल 62,200-62,800 रुपये है. उनका कहना है कि MCX पर सोना अक्टूबर वायदा में 46,150 रुपये के आस-पास खरीदारी करके 46,600 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. सोने के इस सौदे के लिए 45,920 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved