• img-fluid

    6300 करोड़ से विधायक खरीदे और कहते हैं मैं भ्रष्‍टाचार से लड़ रहा हूं – केजरीवाल

  • August 29, 2022


    नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री (Delhi CM) अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा, ’10 लाख करोड़ (10 Lakh Crores) इनके दोस्‍त खा गए (Their Friends Ate), 6300 करोड़ से (For 6300 Crores) विधायक खरीदे (Buy MLAs) और कहते हैं (And Says) मैं भ्रष्‍टाचार के खिलाफ लड़ रहा हूं (I am Fighting Against Corruption) ।’ आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की विधानसभा में विश्वासमत पेश करते हुए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए यह बात कही ।


    दिल्ली के मुख्यमंत्री ने भारतीय जनता पार्टी पर महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, गोवा राज्यों की सरकारें गिराने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा आने वाले दिनों में ये झारखंड की सरकार गिराने वाले हैं। राज्यों में सरकारें गिराने के लिए इन्होंने 6300 करोड़ ख़र्च किये। ये पैसा कहां से आया? ये पैसा हम सब ने दिया महंगा डीजल और पेट्रोल खरीदकर। केजरीवाल ने कहा कि अब जब भी पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े तब आप समझ जाइएगा कि किसी न किसी राज्य की सरकार गिरने वाली है इसी वजह से पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ रहे हैं ताकि विधायकों की खरीद-फरोख्त की जा सके।

    दिल्ली के मुख्यमंत्री ने बताया कि ये विश्वासमत भारतीय जनता पार्टी के ऑपरेशन लोटस को आम आदमी पार्टी फेल कर चुकी है। इसको दिखाने के लिए किया जा रहा है। केजरीवाल का कहना है कि दिल्ली में ऑपरेशन लोटस सफल नहीं हो पाया। सोमवार को दिल्ली विधानसभा में सदन की कार्रवाई हंगामे के साथ शुरू हुई। भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने वेल में उतरकर हंगामा करने की कोशिश की जिसके बाद स्पीकर ने उन्हें मार्शल आउट कर दिया।

    केजरीवाल ने बीजेपी की टैक्सनीति पर हमला करते हुए कहा,”आज पूरा देश महंगाई की मार से परेशान है। इन्होंने तो दूध, दही,लस्सी, छाछ, गेहूं, चावल और नमक पर भी टैक्स लगा दिया है। आजादी के 75 सालों में इतना टैक्स तो किसी सरकार ने नहीं लगाया। सरकार तो छोड़िए अंग्रेजों ने भी इतना टैक्स नहीं लगाया था। देश के बहुत से घरों में अब एक टाइम सब्जी लेनी कम कर दी है। दूध लेना कम कर दिया है।”

    दिल्ली सीएम ने आगे बताया, “देश में हर चीज पर टैक्स लगाने से आने वाली अरबों खरबों की कमाई को ये कहां खर्च कर रहे हैं? ये पैसा कहां चला जा रहा है? उनके कुछ खरबपति दोस्त हैं जिन्होंने बैंकों से हजारो करोड़ रुपयों के कर्ज ले रखे हैं। जिसके बाद उनके दोस्तों की नीयत में खोट आ गई है और वो उस कर्ज को जमा नहीं करना चाहते हैं। इन्होंने अपने उन दोस्तों के कर्जे माफ करवाए हैं। वो भी 10 लाख करोड़ रुपए के।” उन्होंने आगे कहा एक किसान अगर अपने लोन की एक किश्त देने में देरी कर दे तो उसके घर पर पहुंच जाते हैं। अगर आपने अपनी कार की एक किश्त नहीं तो आपको भी जवाब के साथ जुर्माना देना पड़ता है लेकिन अरबपतियों के बड़े-बड़े कर्ज माफ कर दिए जाते हैं।

    अरविंद केजरीवाल ने विश्वासमत के दौरान दिल्ली में पिछले दिनों उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर हुई सीबीआई छापेमारी को लेकर हमला बोला। केजरीवाल ने कहा, ‘ये नौटंकी कर रहे थे शराब में पैसा खा लिया। हमने 10 बार पूछा छापे में क्या मिला? कुछ नहीं निकला। अब आज से आदेश आया है: अब शराब पर बात नहीं, अब पूछो नई कक्षाएं क्यों बनाईं, टॉयलेट क्यों बनाए? हां बना दिए, क्या ग़लत किया?’

    Share:

    स्वीडन में बड़ा हादसा, तीन सौ लोगों को ले जा रही समुद्री नौका में लगी आग

    Mon Aug 29 , 2022
    स्टॉकहोम। स्वीडन के समुद्र तट (beaches of sweden) पर एक बड़ा हादसा हो गया है। वहां तीन सौ लोगों को लेकर जा रही समुद्री नौका (sea ​​boat) में भीषण आग लग गयी। अधिकारियों ने घटना की पुष्टि कर बचाव कार्य शुरू करने की बात कही है। मीडिया रिपोर्ट्स (media reports) के मुताबिक स्वीडन के समुद्र […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved