• img-fluid

    Gold Price Today: खरीद लो सोना, इससे पहले कि बढ़ जाएं दाम, 8900 रुपये मिल रहा है सस्ता

  • August 18, 2021

    नई दिल्ली: MCX पर सोने का अक्टूबर वायदा एक दायरे में ही कारोबार करता दिख रहा है. मंगलवार को सोना वायदा करीब करीब फ्लैट होकर 47280 रुपये पर बंद हुआ. मंगलवार को सोना वायदा में हालांकि उतार चढ़ाव देखने को मिला. इंट्रा डे में सोना वायदा 47549 रुपये तक उछला, लेकिन ये तेजी ज्यादा देर तक नहीं रही. आखिरी घंटे में आई बिकवाली के चलते सोना वायदा बिल्कुल फ्लैट भाव पर बंद हुआ. आज सोना अक्टूबर वायदा हल्की सी बढ़त पर खुला है. सोना वायदा 47300 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर ट्रेड कर रहा है.

    सोना उच्चतम स्तर से करीब 8950 रुपये सस्ता
    पिछले साल कोरोना संकट की वजह से लोगों ने सोने में जमकर निवेश किया था, अगस्त 2020 में MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56191 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. अब सोना अक्टूबर वायदा MCX पर 47300 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है, यानी अब भी करीब 8900 रुपये सस्ता मिल रहा है.


    MCX पर चांदी की चाल
    अब बात चांदी की, चांदी के सितंबर वायदा में भी मंगलवार को आखिरी घंटे में तेज गिरावट आई. इंट्रा डे में चांदी वायदा 63494 रुपये प्रति किलो के भाव तक चढ़ गया, लेकिन ये तेजी ज्यादा देर तक बरकरार नहीं रह सकी. अंत में ये 63226 रुपये पर आकर बंद हुआ. यानी चांदी में 300 रुपये की बड़ी गिरावट देखने को मिली. हालांकि आज चांदी में 200 रुपये की तेजी दिख रही है और ये 63400 रुपये के ऊपर बना हुआ है.

    चांदी अपने उच्चतम स्तर से 16580 रुपये सस्ती
    चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79,980 रुपये प्रति किलो है. इस हिसाब से चांदी भी अपने उच्चतम स्तर से करीब 16380 रुपये सस्ती है. आज चांदी का जुलाई वायदा 63400 रुपये प्रति किलो पर है.

    सर्राफा बाजार में सोना-चांदी का रेट
    सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना महंगा हुआ है. मंगलवार को सोना 47583 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बिका, जबकि सोमवार को रेट 46993 रुपये थे. चांदी के दाम भी बढ़े हैं, चांदी मंगलवार को 63936 रुपये प्रति किलो पर बिकी, जबकि सोमवार को भाव 62887 रुपये प्रति किलो था

    Share:

    पत्नी के थे तीन मर्दों से अवैध संबंध, पति बर्दास्त न कर सका और दे दी जान; सुसाइड नोट में लिखी ये बात

    Wed Aug 18 , 2021
    गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में रहने वाले एक शख्स ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. शख्स ने सुसाइड नोट (Suicide Note) में बताया कि उसकी पत्नी का तीन-तीन लोगों के साथ एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर (Extra Marital Affair) था, जिसके चलते शख्स काफी परेशान था और डिप्रेशन का शिकार होकर उसने इतना बड़ा कदम उठा लिया. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved