मुबंई। कोरोना महामारी के इस दौर में कहीं आने-जाने के लिए खुद का वाहन बेहद जरूरी है। ऐसे में यदि आप अपने लिए किफायती दाम में कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपके लिए एक बंपर ऑफर लेकर आए हैं जिसमें आप करीब 4 लाख रुपये वाली कार को मात्र 1.67 लाख रुपये में खरीद सकते हैं। इस कार का नाम मारुति सुजुकी Alto 800 LXI है।
बता दें कि यह कार एक सेकेंड हैंड कार है जिसे मारुति सुजुकी की सेकेंड हैंड कार खरीदने और बेचने वाली वेबसाइट True value पर बेचा जा रहा है। इस Alto 800 LXI कार को मारुति सुजुकी के जेन्यूइन पार्ट्स द्वारा रिफर्बिश्ड किया गया है और इसकी खरीद पर आप 3 फ्री सर्विस का भी लाभ ले सकते हैं। इसके अलावा इसमें आपको एक साल की वारंटी भी मिलेगी।
Alto 800 LXI से जुड़ी कुछ खास बातें
True value वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार यह Alto 800 LXI कार अब तक 2016 का मॉडल है और इसमें पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह अब तक कुल 53,362 किलोमीटर चल चुकी है और एक फर्स्ट ओनर कार है। इसकी रजिस्ट्रेशन सिटी शिमला है और इस का का रंग व्हाइट है। मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आने वाली इस कार में और भी कई कमाल के फीचर्स मिलते हैं।
अगर आप इस कार के बारे में और जानना चाहते हैं तो अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल देकर और जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही इस कार की टेस्ट ड्राइव भी बुक कर सकते हैं और साथ ही वेबसाइट पर डीलर से भी कॉन्टैक्ट करने का विकल्प दिया गया है। इसके अलावा और ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इस लिंक (https://www.marutisuzukitruevalue.com/buy-car/alto-800-in-ajmer-2016/AXerHbHUNiwKO4z0Jo0L) पर क्लिक कर और भी जानकारी पा सकते हैं।
क्या है नए Maruti Alto 800 LXI की कीमत
अगर नई Maruti Alto 800 LXI कार के कीमत की बात करें तो इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 3.76 लाख रुपये है। इस में 796cc का इंजन मिलेगा और यह मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है। यह इंजन 47.3 bhp का पावर जेनरेट करता है और एक लीटर पेट्रोल में इसे 22.05 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इसके अलावा इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ कई और भी फीचर्स दिए गए हैं।
पुरानी गाड़ी खरीदते वक्त रखें इन बातों का ध्यान
अगर आप सेकेंड हैंड का खरीद रहे हैं तो कुछ बातों पर ध्यान देना बेहद जरूरी है। आप गाड़ी के सभी पेपर्स जैसे आरसी, इंश्योरेंस आदि का अच्छे से जांच कर लें। इसके अलावा गाड़ी को चला कर भी देखें और साथ ही किसी जानकार से भी इसे चेक करवाएं और उसके बाद ही खरीदारी करें। इस बात की भी अच्छे से चेकिंग करें कि गाड़ी में किसी तरह का इंटरनल डिफेक्ट तो नहीं है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved