img-fluid

‘तितलियां’ फेम लिरिक्स राइटर जानी जोहान सड़क हादसे में घायल

July 20, 2022

नई दिल्ली। ‘पछताओगे’, ‘फिलहाल’, ‘तितलियां’, ‘बारिश की जाए’ जैसे सुपरहिट गाने (Super hit songs) लिखने वाले स्टार लिरिक्स राइटर (Star Lyrics writer) जानी जोहान (Jani Johan) का कार एक्सीडेंट (car accident) हो गया। मोहाली सेक्टर 88 के पास से जानी अपने 2 दोस्तों के साथ गुजर रहे थे जब इनकी गाड़ी एक दूसरी कार से टकरा गई। दोनों गाड़ियां पलट गईं और गाड़ियां पलटने से पहले दो लोग गाड़ियों से गिर पड़े।

चौराहे पर नहीं रुकने के चलते हुआ एक्सीडेंट
मामले के बारे में पुलिस का कहना है कि क्योंकि दोनों ही गाड़ियां चौराहे पर नहीं रुकी थीं इसलिए दोनों गाड़ियों का एक्सीडेंट हो गया। 33 वर्षीय म्यूजिशियन और बाकी दोनों लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाकी लोगों को सिर्फ मामूली चोटें आई हैं। जानकारी के मुताबिक पुलिस के पहुंचने से पहले जानी और बाकी लोगों को अस्पताल पहुंचा दिया गया था। हालांकि बाकी मामलों की पुलिस जांच कर रही है।


जानी के एक्सीडेंट के बाद चिंता में हैं फैंस
अब तक किसी के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है और उधर सोशल मीडिया पर ये खबर आने से फैंस में चिंता का माहौल है। बता दें कि पहले काफी वक्त तक पंजाबी फिल्मों के गाने लिखते रहे जानी ने जब बॉलीवुड में कदम रखा तो उन्होंने एक के बाद एक कई सुपरहिट गाने दिए। काफी वक्त तक लिरिक्स राइटिंग करने वाले जानी की पॉपुलैरिटी काफी ज्यादा है और अब तो वह एक्टिंग में भी हाथ आजमाने लगे हैं।

हनीमून में अहम किरदार निभाते नजर आएंगे
जानी की फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है और वह सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ टच में बने रहते हैं। जानी ने हाल ही में फैंस को सोशल मीडिया के जरिए बताया था कि वह जल्द ही अपनी पॉलीवुड कॉमेडी ड्रामा फिल्म हनीमून में काम करते नजर आएंगे। गिप्पी ग्रेवाल और जैस्मीन भसीन फिल्म में लीड रोल प्ले कर रहे हैं।

Share:

नूपुर शर्मा की हत्या करने आया PAK घुसपैठिया BSF के हत्‍थे चढ़ा, बैग में मिला चाकू और मैप

Wed Jul 20 , 2022
नई दिल्‍ली । राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों की ओर से पकड़े गए पाकिस्तानी घुसपैठिए से पूछताछ में हैरान कर देने वाले खुलासे हुए हैं। बता दें कि बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी नागरिक (Pakistani Citizen) को पकड़ा है जो नूपुर शर्मा की हत्या के इरादे से इंटरनेशनल बॉर्डर पार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved