इंदौर। इंदौर-खंडवा रोड (Indore-Khandwa Road) पर देर रात को भीषण सडक़ हादसा हुआ, जिसमें व्यापारियों की कार अनियंत्रित (car uncontrolled) होकर नाले में कूद गई। नाले में पानी था। तीन व्यापारी तो दरवाजा खोलकर निकल गए, जबकि एक की डूबने से मौत हो गई। सभी उज्जैन में महाकाल मंदिर (Mahakal Temple in Ujjain) दर्शन के लिए जा रहे थे।
सिमरोल पुलिस (Simrol Police) ने बताया कि घटना भेरूघाट स्थित भेरू मंदिर (Bheru Temple at Bherughat) के करीब रात दो बजे हुई। कपड़ा व्यापारी राम पिता छोगालाल निवासी सब्जी मंडी के पीछे सनावद अपने साथी महेंद्र, गणेश और विनोद के साथ महाकाल दर्शन के लिए देर रात को सनावद से कार में सवार होकर निकले। कार रफ्तार से थी। भेरू मंदिर के पास आए मोड़ पर चालक कार को अन्य वाहन से ओवरटेक करने के दौरान नियंत्रित नहीं कर पाया और कार सीधे नाले में जा कूदी।
नाले में नर्मदा पाइप लाइन (Narmada Pipeline) का पानी जमा था, जिसमें कार डूबने लगी। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद वहां से गुजर रहे वाहन चालक, ग्रामीणों सहित पुलिस ने रेस्क्यू कर विनोद, महेंद्र और गणेश (Vinod, Mahendra and Ganesh) को बाहर निकाल लिया। राम कार की आगे की सीट पर बैठा था। उसकी तरफ का दरवाजा जल्दी नहीं खुला। उधर कार मेें पानी भर चुका था। पानी में दम घुटने से राम की मौत हो गई। उसे गंभीर चोटें भी आई थीं। तीनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राम की सनावद में कपड़ा दुकान है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved