– एकजुट होकर निर्णय लिया तो एक गुट ने आधे बाजार की दुकानें कल खुलवा दीं
इन्दौर। रविवार को दुकानें खोलने और बंद करने को लेकर कल सिंधी कालोनी के व्यापारी आपस में भिड़ गए। पहले व्यापारियों ने एकजुट होकर निर्णय लिया था कि कोरोना वायरस को देखते हुए क्षेत्र की पूरी दुकानें रविवार को बंद रहेंगी, मगर कल एक गुट ने क्षेत्र की आधी दुकानें खुलवा दीं, जिससे विवाद की शुरुआत हुई।
कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते प्रकरणों को देखते हुए शहर के प्रमुख बाजारों की एसोसिएशन ने एकजुट होकर शनिवार और रविवार को स्वैच्छिक लॉकडाउन के तहत अपनी दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया है। इनमें सिंधी कालोनी का क्षेत्र भी शामिल है। सिंधी कालोनी इस क्षेत्र का सबसे बड़ा व्यापारी क्षेत्र है, जहां 250 से अधिक छोटी-बड़ी दुकानें हंै। खासकर क्षेत्र में रेडीमेड का बड़ा कारोबार होता है। कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते प्रशासन को सहयोग करने के उद्देश्य से संत कंवरराम व्यापारी एसो. ने भी निर्णय लिया था कि यहां का मार्केट भी शनिवार-रविवार को बंद रहेगा। कल दोपहर 12 बजे तक तो पूरा मार्केट बंद था, मगर कांग्रेस-भाजपा की राजनीति के चलते एक गुट के लोगों ने आधा मार्केट खुलवा दिया। इस बात की भनक जब एसो. के अध्यक्ष गोपाल कोडवानी को लगी तो उन्होंने जिन व्यापारियों की दुकानें बंद थीं, उनको साथ लेकर जो दुकानें खुली थीं उन्हें बंद कराना शुरू कर दिया। व्यापारियों का कहना था कि शहर में एक तरफ राजनीतिक आयोजन हो रहे हैं, जिनमें हजारों लोग शामिल हो रहे हैं। लऑकडाउन के चलते पहले ही व्यापार-व्यवसाय चौपट हो चुका है। घर-परिवार चलाना मुश्किल पड़ रहा है। कर्ज लेकर व्यापार करना पड़ रहा है। इस पर आपसी राजनीति के चलते क्षेत्र में दुकानें खोलने और बंद कराने का खेल हो रहा है, जिसमें व्यापारी उलझ गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved