img-fluid

बिजनेसमैन बनाता था नाबालिग से रिलेशन, दोस्तों ने मिलकर कर दी हत्‍या

February 21, 2022

रायसेन। मध्य प्रदेश (MP) के रायसेन (Raisen) जिले के औबेदुल्लागंज में एक बिजनेसमैन की हत्‍या (murder of a businessman in obaidullaganj) का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। मामला गे ट्राएंगल में मर्डर का बताया जा रहा है। यहां दो गे ने मिलकर तीसरे गे कपड़ा व्यापारी नीरज कोठारी (45) का मर्डर कर दिया। कोठारी ने 17 साल के लड़के के साथ रिलेशन बनाए थे। यहां तक कि उसने नाबालिग के साथ संबंध बनाते हुए वीडियो भी बना लिए थे इसी वीडियो की दम पर वह नाबालिग को धमकाकर जबरदस्ती संबंध बनाता था। पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि जिस नाबालिग से नीरज संबंध बनाता था, वह पहले से ही किसी दूसरे समलैंगिक मनोज कटारे के साथ संबंध बना रहा था। मनोज को जब पता चला कि नीरज उसके दोस्त को ब्लैकमेल कर रहा है और जबरदस्ती संबंध बना रहा है तो उसने हत्या करने की योजना बनाई। योजना के मुताबिक, मनोज और नाबालिग ने 16‎ फरवरी की रात गला दबाकर कोठारी को मार डाला। दोनों ने उसके शव को झाड़ियों में फेंक दिया। उसके बाद उसका मोबाइल और गाड़ी लेकर भाग गए. पुलिस ने मोबाइल नंबर ट्रैसकर दोनों को भोपाल के नादरा‎ बस स्टैंड पर घेरकर पकड़ लिया।



विदित हो कि औबेदुल्लागंज के देवेंद्र कोठारी ने 17 फरवरी को पुलिस थाने में बेटे नीरज की गुमशुदगी की रिपोर्ट की। SDOP मलकीत सिंह ने नीरज की तलाश में चार थानों की पुलिस टीम बनाई और तलाश शुरू की. तलाश करते-करते जब पुलिस शुक्रवार को होशंगाबाद रोड स्थित शगुन वाटिका मैरिज गार्डन के पीछे पहुंची तो नीरज की लाश झाड़ियों में मिली. पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम कराया।
इस संबंध में एडिशनल एसपी अमृत मीणा का कहना है कि जिन लोगों ने हत्या की है, उनमें एक आरोपी नाबालिग और एक 23 साल का है। 23 साल का मनोज कटारे पिपलिया गांव का रहने वाला है। दोनों दोस्त हैं और स्टेशन रोड पर किसी दुकान पर काम करते थे. दोनों के बीच गे-रिलेशनशिप भी है। नीरज उनकी दुकान पर सामान लेने आता था। यहां उसे भी पता चल गया कि मनोज और नाबालिग के बीच समलैंगिक संबंध हैं। इसके बाद वह भी नाबालिग को अपने पास बुलाने लगा. उसने उसके साथ संबंध बनाए और उसका वीडियो भी बना लिया। नीरज वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बार-बार संबंध बनाने लगा। यह बात उसने ये बाद अपने दोस्त मनोज को बता दी। इसके बाद दोनों ने मिलकर‎ हत्या का प्लान बनाया। 16 फरवरी की रात करीब पौने दस बजे नाबालिग को नीरज ने फिर शगुन मैरिज गार्डन के पीछे रेलवे पटरी के पास बुलाया. नाबालिग ने तुरंत मनोज को ये बात बता दी. इसके बाद मनोज नाबालिग का पीछा करते-करते रेलवे पटरी के पास पहुंच गया। दोनों ने पहले बिजनेसमैन का गला दबाया. इसके बाद उसके हाथ की नस काट दी और गले पर चाकू से वार किए।

Share:

Share Market: कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच टूटा शेयर बाजार, सेंसेक्स 500 अंक फिसला, निफ्टी 17200 के नीचे

Mon Feb 21 , 2022
नई दिल्ली। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भी शेयर बाजार पर बीते हफ्ते की सुस्ती दिखाई दी और दोनों सूचकांक लाल निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 228 अंक टूटकर 57,604 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी सूचकांक ने 77 अंक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved