img-fluid

कर्ज संकट से जूझ रहे दिग्गज कारोबारी किशोर बियानी ने बेचा अपना मॉल, 476 करोड़ का किया सेटलमेंट

April 13, 2024

नई दिल्‍ली (New Delhi) । कर्ज संकट से जूझ रहे फ्यूचर ग्रुप (Future Group) के प्रमोटर किशोर बियानी (Kishore Biyani) ने अपने मॉल (mall) को बेचकर बड़े बकाये का भुगतान कर दिया है। जानकारी के मुताबिक फ्यूचर ग्रुप ने 476 करोड़ रुपये का वन टाइम सेटलमेंट किया है। इसके जरिए फ्यूचर ग्रुप ने बंसी मॉल मैनेजमेंट कंपनी के लेंडर्स को 571 करोड़ रुपये का बकाया चुकाया है, जो लेनदारों के लिए 83% की वसूली है।

सोमवार को हुई डील
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक K रहेजा कॉर्प ने यह डील सोमवार को की है। इसके लिए 28.56 करोड़ रुपये के स्टांप ड्यूटी का भुगतान किया गया है। जानकारी के मुताबिक K रहेजा कॉर्प ने बैंकों को सीधे भुगतान किया जिसके बदले में मॉल कंपनी को ट्रांसफर कर दिया गया। इस डील को रियल्टी डेवलपर K रहेजा कॉर्प का समर्थन प्राप्त है। K रहेजा कॉर्प ने एसओबीओ सेंट्रल मॉल का अधिग्रहण किया था।


K रहेजा की समूह कंपनी K रहेजा कॉर्प रियल एस्टेट ने लगभग 150,000 वर्ग फुट के पट्टे योग्य क्षेत्र के साथ मॉल का अधिग्रहण किया है। एसओबीओ सेंट्रल देश का पहला मॉल है, जो 1990 के दशक के अंत में दक्षिण मुंबई के हाजी अली इलाके में खोला गया था।

बैंकों के लिए बड़ी सफलता
फ्यूचर ग्रुप से वसूली उन बैंकों के लिए एक बड़ी सफलता है, जिन्हें पहले कई मामलों में नुकसान का सामना करना पड़ा था। प्रमुख फ्यूचर रिटेल के रूप में बैंकों को फ्यूचर समूह से 33,000 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। बता दें कि समूह की कंपनी फ्यूचर एंटरप्राइजेज दूसरी समाधान प्रक्रिया से गुजर रहा है। कंपनी को पहली समाधान प्रक्रिया में खरीदार नहीं मिला था।

Share:

Rajgarh Lok Sabha Seat: जातीय समीकरण सबसे अहम, राजगढ़ सीट तय करेंगे दिग्विजय सिंह का भाग्य

Sat Apr 13 , 2024
भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)की राजगढ़ लोकसभा सीट (Rajgarh Lok Sabha seat)इन दिनों पूरे राज्य में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections)में सबसे ज्यादा चर्चित (most popular)बनी हुई है, क्योंकि यहां से कांग्रेस ने अपने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Former Chief Minister Digvijay Singh)को चुनाव मैदान (election field)में उतारा है। यह दिग्विजय सिंह का गृह […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved