• img-fluid

    बिजनेसमैन का अपहरण कर के पीटा और फिर जिंदा जलाया , 6 में से 3 आरोपी गिरफ्तार

  • January 06, 2022

    नई दिल्‍ली। उत्‍तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जौनपुर (jaunpur) में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जिसमें बदमाशों (gangsters)ने एक बिजनेसमैन (businessman) को अगवा कर पीटा और फिर पेट्रोल डालकर by pouring petrol)उसे जिंदा जला दिया। पुलिस (police) ने छह में से तीन आरोपियों (accused) को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है। पुलिस ने बताया कि राजकुमार सिंह (Rajkumar Singh) उर्फ झुन्ना, दीपक सिंह उर्फ टीटू (Jhunna, Deepak Singh aka Titu) और अमन सिंह उर्फ छोटू को गिरफ्तार (Arrested) किया गया है जबकि तीन बदमाश फरार हैं। पुलिस के अनुसार बदमाश (gangsters) किसी तरह से बिजनेसमैन की जमीन और मकान हड़प लेना चाहते थे। इस लिए उन्‍होंने अगवा करने की साजिश रची थी। जौनपुर (jaunpur) के एसपी अजय कुमार ने बताया कि सिकरारा के रहने वाले अखिलेश जायसवाल बिजनेसमैन थे। वे 30 दिसंबर से लापता हो गए थे, फिर पता चला कि उनका अपहरण कर लिया गया है। इस मामले में बृजेश सिंह उर्फ मुन्ना के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि बदमाशों ने अखिलेश को बुरी तरह पीटा था। बदमाश चाहते थे कि वह अपनी जमीन और मकान उनके नाम कर दे। घायल होने के बाद आरोपियों ने उन पर लकड़ी और पेट्रोल डालकर जिंदा ही जला दिया।जब पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ शुरू की तो उन्‍होंने फायरिंग शुरू कर दी। बुधवार को पुलिस ने आरोपियों की घेराबंदी की थी। इस दौरान गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने उसे और उसके एक अन्य साथी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस ने जायसवाल के शरीर के अवशेष और जला हुआ स्वेटर बरामद किया है।


    Share:

    अमृतसर में फिर बेअदबी की कोशिश आरोपी को कमरे में किया बंद, पुलिस को सौंपने से किया इनकार

    Thu Jan 6 , 2022
    अमृतसर। पंजाब (Punjab) के अमृतसर (Amritsar) में एक बार फिर कथित रूप से बेअदबी (rudeness) की घटना हुई। आरोपी (charged) को स्थानीय संगत और एक गुरुद्वारा प्रबंधन (Gurdwara Management)  ने पकड़कर एक कमरे में बंद कर दिया है। ग्रामीणों (villagers) ने आरोपी को अपने कब्जे में रखा है और अमृतसर ग्रामीण पुलिस (rural police) को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved