• img-fluid

    व्यापारी ने गैस एजेंसी में फर्जी तरीके से करा डाली हिस्सेदारी, मामला दर्ज

  • October 09, 2020

    • कोरे स्टॉम्प का लाभ लेकर तैयार कराए नकली दस्तावेज

    भोपाल। अयोध्या नगर थाना क्षेत्र में एक व्यापारी ने गैस एजेंसी के दस्तावेज बनवाने के लिए दूसरी गैस एजेंसी के संचालक से मदद लेना बहुत महंगा पड़ गया। आरोपी गैस एजेंसी संचालक ने फ रियादी से काई कोरे स्टॉम्प में दस्तावेज बनाने के नाम पर हस्ताक्षर करा लिए और फि र अपने बहू को फ रियादी की गैस एजेंसी में 25 फ ीसदी की हिस्सेदारी लिख ली। फ रियादी को गैस एजेंसी का लाइसेंस तो बन गया, लेकिन फ र्जीवाड़े का पता चलते ही उसने आरोपी गैस एजेंसी संचलक के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में ख्यानत का मामला दर्ज करा दिया है। अयोध्या नगर थाना प्रभारी रेणु मुराव ने बताया कि सुनील सोनी भोपाल में रहते हैं और इंडियल ऑयल कार्पोरेेशन में गैस एजेंसी के लिए आवेदन किया था। उन्होंने अयोध्या नगर में गैस एजेंसी चलाने वाले बुद्धिसेन सोनी से संपर्क किया। शर्मा के पास पहले से गैस एजेंसी है, इसलिए सुनील ने उनसे दस्तावेज बनवाने में मदद मांगी। सुनील से बुद्धिसेन शर्मा के मांगने पर पांच लाख रुपए, अपने दस्तावेज और कई कोरे स्टाम्प पेपर पर हस्ताक्षर कर दे दिए। बुद्धिसेन शर्मा ने सुनील सोनी के गैस एजेंसी के लिए आवश्यक दस्तावेज तो तैयार करा दिए, लेकिन उक्त दस्तावेजों में अपनी बहू के नाम भी 25 फ ीसदी हिस्सेदारी का अनुबंध लगाकर पेश कर दिया। इंडियन ऑयल कार्पोरेशन में सुनील ने दस्तावेज जमा करा दिया, वहां से उसे गेस एजेंसी भी मिल गई। एजेंसी मिलने के बाद जब उसे दस्तावेज मिले तब सुनील को पता चला कि उसकी एजेंसी के दस्तावेजों में हेराफेरी कर बुद्धिसेन ने अपनी बहू के नाम एजेंसी में 25 फ ीसदी का पार्टनर बना दिया है। फ र्जीवाड़े का खुलासा होने के बाद फ रियादी ने अयोध्या नगर थाने और वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायत की थी। शिकायत जांच के बाद पुलिस ने बीती रात बुद्धिसेन शर्मा, किशोरीलाल, अनीता और नेहा के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि फि लहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

    परिजनों ने करा दिया अपहरण का केस दर्ज, मासूम घर लौट आया
    छोला थाना क्षेत्र से 8 अक्टूबर को अचानक लापता हुआ नौ साल का मासूम सकुशल बरामद हो गया है। जानकारी के अनुसार प्रेम नगर छोला में रहने वाली लक्ष्मी रायकवार ने थाने में शिकायत दजज़र््कराई थी कि उसका नौ साल का बेटा सागर रायकवार अचानक लापता हो गया। पुलिस ने मासूम का मामला होने के कारण बहला-फु सलाकर अपहरण करने का मामला दर्ज किया है, हालांकि मासूम स्वयं घर लौट लाया है। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी है। बताया जाता है कि बच्चा किसी के साथ चला गया था। पुलिस आज मासूम की काउंसलिंग कर उसके बयान लेकर पता करेगी कि वह कहां चला गया था। उस अपनी मर्जी से गया था, या नहीं।

    This is important once you write affordable-papers.net my newspaper.

    Share:

    जेलों में कैदियों की बंद पड़ी परेड फिर शुरू हुई

    Fri Oct 9 , 2020
    भोपाल। कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते प्रदेशभर की जेलों में कैदियों की बंद पड़ी परेड फिर शुरू हो गई है। जेल मुख्यालय ने सप्ताह में दो दिन कैदियों की परेड लगाने का आदेश जारी किया है। वहीं भोपाल की सेंट्रल जेल में 15 दिन में एक बार कैदियों की परेड लग रही है। मार्च […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved