मुंबई। कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को वैश्विक बाजार से मिले मिश्रित संकेतों की बदौलत भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा।
आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 230.04 अंक यानी 0.59 प्रतिशत बढ़कर 39,073.92 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 77.35 अंक यानी 0.67 प्रतिशत बढ़कर 11,549.60 अंक पर बंद हुआ।
आज के कारोबार के दौरान लगभग 1528 शेयर बढ़त के साथ , 1105 शेयर गिरावट के साथ और 124 शेयर अपरिवर्तित रहे।
निफ्टी पर आज टाटा मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प, इंडसइंड बैंक, ज़ी एंटरटेनमेंट और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी दर्ज की गई। भारती एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स और मारुति सुजुकी में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई।
आज ऑटो, बैंक, ऊर्जा, धातु और आईटी शेयरों में खरीदारी देखी गई। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक हरे रंग में बंद हुए।
रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले ढाई पैसे मजबूत होकर 74.2950 पर हुआ बंद
वहीं, भारतीय रुपया कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले ढाई पैसे मजबूत होकर 74.2950 प्रति डॉलर बंद हुआ।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 74.32 पर खुला और दिन का कारोबार खत्म होने पर 74.2950 के स्तर पर बंद हुआ, जो मंगलवार के बंद भाव 74.32 के मुकाबले ढाई पैसे की बढ़त को दर्शाता है।
दिन के कारोबार के दौरान रुपये ने अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.24 का ऊपरी स्तर और 74.46 का निचला स्तर देखा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को सकल आधार पर 1,481.20 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved