मुम्बई। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुआ।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 154.45 अंक यानी 0.34 की बढ़त के साथ 46,253.46 पर था और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 44.30 अंक यानी 0.33 प्रतिशत की बढ़त के साथ 13,558.20 पर था। करीब 1769 शेयर बढ़त के साथ,1009 शेयर गिरावट के साथ और 131 शेयर अपरिवर्तित बंद हुए।
निफ्टी पर एलएंडटी, सिप्ला, ओएनजीसी, कोल इंडिया और आईओसी प्रमुख लाभार्थियों में रहे और आयशर मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प, एमएंडएम, एचडीएफसी लाइफ और डिविस लैब्स टॉप लूजर रहे। मेटल और पीएसयू बैंक की अगुवाई में ऑटो के अलावा अन्य सेक्टोरल इंडेक्स हरे रंग में बंद हुए। बीईएस मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में 0.8 प्रतिशत की तेजी आई। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved