डेस्क। बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय अपने बिजनेस को लेकर बात की है। उन्होंने बताया कि वे अपने व्यक्तिगत ब्रांड का इस्तेमाल उन कई कंपनियों के लाभ के लिए करते हैं, जिनमें उनकी हिस्सेदारी है। ओबेरॉय ने बताया कि उन्होंने जीरो इंट्रेस्ट पेमेंट प्लान शुरू किया। साथ ही उन्होंने अपना पर्सनल ब्रांड भी शुरू किया था। उन्होंने कहा कि इससे बहुत ज्यादा फायदा हुआ और अब कंपनी की कीमत लगभग 3,400 करोड़ रुपये है।
हाल ही में एक कार्यक्रम में विवेक ने कहा, “मैंने एक स्टार्टअप शुरू किया, जो शिक्षा के लिए पैसे देता था। समय के साथ यह बहुत बड़ा बन गया। हम B2B नेटवर्क के जरिए 12,000 स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों तक पहुंचे लेकिन फिर हम ग्राहक से जुड़े और उस डेटा को अपने पास रख लिया। हम अपने ग्राहकों को सीधे जान पाए, जो 45 लाख व्यक्ति थे जो स्कूल या कॉलेज जा रहे थे। यह बहुत समृद्ध डेटा था और इस तरह कंपनी की कीमत लगभग 400 मिलियन यानी लगभग 3,400 करोड़ रुपये हो गई।”
रिपोर्ट के मुताबिक विवेक ने कहा कि मैंने जब अपना ब्रांड शुरू किया तो मुझे इसके सोशल इम्पैक्ट के बारे में पता चला। मैं ऐसी चीजें कर रहा था, जो सामाजिक तौर पर प्रभाव डाल रही थीं। हमारे इस प्लान के जरिए हम कुछ भी कमा नहीं पा रहे थे। हालांकि बाद में इससे बहुत फायदा हुआ। ओबेरॉय ने कहा कि बिजनेस करना हमेशा से प्लान बी ही था। मैंने सिनेमा को अपने पैशन की तरह चुना था। बिजनेस ने मुझे जीवन जीने में मदद की है। इससे मुझे आजादी मिली। किसी और के काम में उलझ के रहने से अच्छा होता है अपना कुछ करना, जिससे हमें हमारे लिए जीन का समय मिलता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved