• img-fluid

    शहर में कई प्रायवेट स्कूलों की बसों में निकल रही खामियाँ, चेतावनी देकर छोड़ रहे

  • July 06, 2024

    • 19 नियमों का पालन करना जरूरी, जाँच अभियान आगे भी जारी रहेगा

    उज्जैन। शहर में आरटीओ और पुलिस स्कूल बस व प्राइवेट वाहनों से स्टूडेंट्स को लाने ले जाने वाले वाहनों की जाँच कर रही हैं। टीम ने खामियां मिलने पर कई स्कूल संचालकों पर जुर्माना लगाया और उन्हें ऐसा ना करने की चेतावनी देकर छोड़ा जा रहा है। इसमें शहर के कई बड़े और नामी स्कूलों की बसें भी शामिल हैं।



    आरटीओ उडऩदस्ते के प्रभारी विक्रमसिंह ठाकुर ने बताया शहर में प्रायवेट स्कूलों से बच्चों को लाने ले जाने के लिए जो वाहन व बसें चलती हैं, उन पर आरटीओ के नियम अनुसार उपकरण लगे होने चाहिए। इसके अलावा इमरजेंसी गेट भी होने चाहिए लेकिन अधिकतर स्कूल संचालक इन नियमों की पालन नहीं कर रहे हैं। ऐसे में कोर्ट ने नियमों की अवहेलना हो रही है और हादसों की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। इसी को देखते हुए शहर में चैकिंग अभियान चलाया जा रहा हैं, जो आगे भी जारी रहेगा। बीते दो दिनों से जारी जाँच अभियान के अंतर्गत शहर के ज्ञानसागर और निर्मला कान्वेंट जैसे बड़े और नामी स्कूल की बसों में भी कई खामियाँ पाई गई। अभी तक कुल 78 वाहनों की जाँच की गई हैं और एक लाख से ज्यादा का जुर्माना वसूल किया गया है। गौरतलब है कि सुरक्षित वाहन पॉलिसी के अंतर्गत निजी स्कूलों की बसों को करीब 19 नियमों को पूरा करना जरूरी है। उन्होंने बताया कि स्कूलों में बसों में स्पीड गवर्नर होना, जीपीएस सिस्टम होना, बस का कलर पीले रंग का होना, वाहन का परमिट होना, फस्ट एड बॉक्स का होना, फायर सेफ्टी यंत्र का होना, चालक परिचालक का ड्रेस में होना, वाहन पर चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 अंकित होना, वाहन में कैमरा होना, वाहन पर स्कूल का नाम, बस के मालिक का नाम, फोन नंबर अंकित होना, ड्राइवर को पाँच साल के वाहन चलाने का अनुभव होना, ड्राइवर का मेडिकल फिट होना समेत 19 नियमों का पालन करना नितांत जरूरी हैं।

    Share:

    रत्नाखेड़ी की कपिला गौशाला की क्षमता बढ़ेगी

    Sat Jul 6 , 2024
    मुख्यमंत्री आज एक पौधा माँ के नाम योजना में पौधारोपण करेंगे पहले चरण में क्षमता 2000 गायों तक बढ़ायेंगे, बाद में 5000 करने की तैयारी उज्जैन। नगर निगम द्वारा बनाई गई रत्नाखेड़ी की कपिला गौशाला अब आने वाले दिनों में प्रदेश की बड़ी गौशाला बन जाएगी। इसकी क्षमता का संवर्धन कार्य आज से मुख्यमंत्री शुरू […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved