img-fluid

सरवटे बस स्टैंड के सामने बसों का जमावड़ा

June 10, 2022

  • लगातार कार्रवाई के बाद भी हालात नहीं सुधर रहे

इंदौर। लगातार कार्रवाई के बाद भी सरवटे बस स्टैंड के बाहर बसों का जमावड़ा लगा रहा। सरवटे बस स्टैंड के मुख्य द्वार पर ही बस चालक बसें खड़ी कर रहे हैं, जिससे अन्य बसों की आवाजाही व छोटे वाहनों को लेकर परेशानी आ रही है। पिछले दिनों इस क्षेत्र में यातायात पुलिस ने लगातार कार्रवाई कर बस चालकों को हिदायत दी थी, लेकिन बावजूद बसों को लेकर स्थिति नहीं सुधर पा रही है। ना केवल सरवटे क्षेत्र में, बल्कि शहरभर में बसों को लेकर कई जगह यही हालात बन रहे हैं।

चोइथराम से लेकर सरवटे और झाबुआ टावर वाले क्षेत्र में बसों को लेकर सबसे ज्यादा शिकायतें मिल रही थीं, जहां लगातार कार्रवाई भी की जा रही है। चोइथराम मंडी चौराहे पर हर दिन कार्रवाई के बावजूद वहां भी यही हालात बन रहे हैं। सरवटे बस स्टैंड के सामने कल फिर बसों का जमावड़ा नजर आया। यहां दिनभर अलग-अलग शहरों से बसों का आवागमन होता है। ऐसे में यहां खड़ी बसों के कारण फिर छोटे वाहनों को यहां से निकलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।


कैमरे की नजर से बचने के लिए हटा दिया नंबर
कैमरे की नजर से बचने के लिए शहर के ऑटो चालक नंबर को छिपा रहे हैं या किसी चीज से ढंक रहे हैं। कल डीसीपी यातायात के नगर भ्रमण के दौरान एक ऐसा ही ऑटो पकड़ में आया, जिसने अपने नंबर की एक अंक को हटा दिया था। ऑटो के नजर में आने पर वायरलेस पर सूचना के आधार पर ऑटो को अगले चौराहे पर रूकवाया और दस्तावेज चेक किए गए। ऑटो चालक ने कैमरे से बचने के लिए ये तरीका अपनाया था, ताकि ई-चालान से बचा जा सके। ऑटो पर इस कार्रवाई के साथ ही लंबित ई-चालानों की वसूली भी मौके पर की गई।

Share:

सोमवार से शुरू होगा स्कूूल खुलने का सिलसिला, दो साल बाद पूरी क्षमता से खुलेंगे

Fri Jun 10 , 2022
इन्दौर। शहर स्थित केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के साथ एमपी बोर्ड के अधिकांश स्कूल 13 जून से नए शैक्षणिक सत्र 2022-23 को शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं। दो साल से जारी ऑनलाइन मोड से छात्रों को छुटकारा मिलेगा। कक्षाएं पूरी क्षमता के साथ खुलेंगी। नर्सरी से लेकर 12वीं तक के छात्र इसमें […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved