• img-fluid

    राखी जैसे त्योहार पर रौनक नहीं, बसें बंद…भाई के घर कैसे जाएंगी बहनें?

  • August 01, 2020


    5 प्रतिशत बसें भी चालू नहीं हुईं, कार टैक्सी वालों ने शुरू की बुकिंग
    इन्दौर। प्रदेश में टैक्स घटाने की मांग को लेकर बस ऑपरेटरों ने बसों का संचालन बंद कर रखा है। दो दिन बाद राखी का त्योहार है। बहनें राखी बांधने भाइयों के घर कैसे जाएंगी, इसकी चिंता सता रही है। फिलहाल इक्का-दुक्का बसें चल रही हैं। इसको देखते हुए कार-टैक्सी वालों ने भी बुकिंग शुरू कर दी है और बस स्टैंड के आसपास इनके एजेंट भी देखे जा रहे हैं।
    3 अगस्त को रक्षाबंधन है और इस त्योहार पर बड़ी संख्या में लोगों का बसों से आवागमन होता था। हालात ये रहते थे कि एक सप्ताह पहले से ही यात्री बसें ठसाठस भरकर जाती थीं। चूंकि अभी कोरोना काल चल रहा है, इसलिए अधिकांश बहनें रक्षाबंधन पर भाइयों के घर नहीं जाएंगी। इसको लेकर डाक से राखी भेजने का दौर भी शुरू हो चुका है। भाइयों के घर नहीं जाने का एक कारण यात्री बसों का नहीं चलना है। इन्दौर में अभी कुछ ट्रेवल्स संचालकों ने इंटरस्टेट बसों का संचालन शुरू किया है तो कुछ बसें छोटे रूट पर चल रही हैं, लेकिन इनकी संख्या 5 प्रतिशत से ज्यादा नहीं है। कुछ लेाग जरूर बस स्टैंड पर जाकर बसों का पता लगा रहे हैं, लेकिन बस ऑपरेटरों ने स्पष्ट कर दिया है कि लॉकडाउन की अवधि का टैक्स जब तक माफ नहीं किया जाएगा, तब तक हम बसों का संचालन नहीं करेंगे। बसें बंद होने के कारण कार-टैक्सी वाले सक्रिय हो गए हैं और उन्होंने बुकिंग शुरू कर दी है। बस स्टैंड के आसपास ट्रेवल्स संचालक और उनके एजेंट घूम रहे हैं और गाडिय़ों की बुकिंग कर रहे हैं। कहीं-कहीं तो मनमाने किराए में गाडिय़ों की बुकिंग की जा रही है और कहीं टेम्पो ट्रेवल्स तथा तूफान जैसी गाडिय़ों में अलग-अलग यात्रियों को टिकट देकर भी बुकिंग की जा रही है।

    Share:

    मप्र में कोरोना के 838 नये मामलों के साथ और 10 लोगों की हुई मौत

    Sat Aug 1 , 2020
    भोपाल। मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 838 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 10 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 31 हजार 806 हो गई है। वहीं, प्रदेश में कोरोना से अब तक 867 लोगों की मौत हो चुकी है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved