इंदौर। परिवहन विभाग द्वारा आज सुबह एक बार फिर नियम विरुद्ध चल रहे वाहनों के खिलाफ जांच अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने पीथमपुर से इंदौर आ रही एक जब्त किया। बस के पास ना तो परमिट था ना फिटनेस वहीं बस पर टैक्स भी बकाया था।
आरटीओ जितेंद्र सिंह रघुवंशी ने बताया कि परिवहन विभाग के उडऩदस्ते ने आज सुबह राऊ से पीथमपुर के बीच वाहनों की जांच का अभियान चलाया।
इस दौरान उडऩदस्ता प्रभारी आकाश शितोले ने पीथमपुर से इंदौर आ रही शाने करीमी ट्रेवल्स लिखी बस (एमपी-09-एफए-4013) को जांच के लिए रोका। ड्राइवर से जब दस्तावेज मांगे गए तो वो कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाया। जांच करने पर सामने आया कि बस के पास परमिट नहीं था और फिटनेस भी खत्म हो चुका था। वहीं बस पर 331495 रुपए का टैक्स भी बाकी था। इस पर बस को जब्त कर आरटीओ ऑफिस लाया गया है। टीम द्वारा लगातार जांच जारी रखी जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved