परिवहन विभाग ने इंदौर से भोपाल जा रही बस को पकड़ा
इंदौर, विकाससिंह राठौर। परिवहन विभाग द्वारा लाख कार्रवाई के बाद भी बस संचालक नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। ऐसे बस संचालकों के खिलाफ विभाग ने विशेष जांच अभियान शुरू किया है। इसी क्रम में आज विभाग के उड़नदस्ते ने एक बस को पकड़ा, जिस पर दो लाख से ज्यादा का टैक्स बकाया था। बस को जब्त कर लिया गया है।
आरटीओ प्रदीप शर्मा ने बताया कि विभाग का उड़नदस्ता आज सुबह स्टार चौराहे पर वाहनों की जांच कर रहा था, तभी इंदौर से भोपाल जा रही गुरुकृपा ट्रेवल्स की बस (एमपी-09-एफए-7465) को जांच के लिए रोका गया। ड्राइवर से जब दस्तावेज मांगे तो वह टैक्स के दस्तावेज नहीं दिखा पाया। ऑनलाइन चेक करने पर सामने आया कि बस पर 2 लाख 19 हजार 123 रुपए का टैक्स बकाया था। इस पर तुरंत बस को जब्त कर आरटीओ ऑफिस भेजा गया। टीम ट्रेवल्स कंपनी की अन्य बसों का रिकार्ड भी चेक कर रही है। टीम ने कल भी खंडवा रोड पर जांच करते हुए 13 वाहनों पर जुर्माने की कार्रवाई की थी, वहीं बिना परमिट चलती एक आयशर भी जब्त की थी।
ध्वनि प्रदूषण करने वाले बाइक सवारों पर कार्रवाई
इन्दौर। सदर बाजार पुलिस ने साइलेंसरों में परिवर्तन कर ध्वनि प्रदूषण करने वाले बाइक सवारों के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रामबाग स्थित अर्चना कार्यालय के सामने से गुजरने वाले बाइक सवार अपनी मोटरसाइकिलों के सायलेंसरों में परिवर्तन करवाकर उससे तेज आवाज में पटाखा फोड़ने जैसी आवाजें निकाल रहे थे, जिससे जनशांति भंग हो रही थी। मिली सूचना पर तुरंत मौके पर पहुंची, पुलिस की टीम ने नार्थ कमाठीपुरा में रहने वाले तन्मय और हिमांशु उर्फ हेमंत निवासी नार्थ कमाठीपुरा को दबोचा और बाद में उनके खिलाफ कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved