img-fluid

बस ने दंपति को बच्चों सहित रौंदा, गणेश घाट पर भीषण सडक़ हादसा..

November 06, 2022

इंदौर।   गणेश घाट (ganesh ghat) के समीप देर रात को भीषण सडक़ हादसे (horrific road accident) में बस  (bus) की टक्कर से बाइक सवार दंपति (bike riding couple) और उनके बच्चों (children) की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वे एक ढाबे के सामने क्रासिंग कर सडक़ पार कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार से आती एक बस ने चपेट में ले लिया और बाइक पर सवार सभी लोगों की मौत हो गई।
धामनोद पुलिस (Dhamnod police) से मिली जानकारी के अनुसार हादसा गणेश घाट पर बांके ढाबे के सामने हुआ। गणेश घाट (ganesh ghat)  के पास स्थित बाकानेर गांव (Bakaner village) के रहने वाले देवीसिंह पिता बाबूलाल पत्नी अनीता, बेटे चेतन और बेटी के साथ धामनोद गए थे। लौटते समय बांके ढाबे से वे अपने गांव के लिए मुडऩे के लिए हाईवे पर क्रासिंग पाइंट से क्रासिंग (crossing) कर रहे थे, तभी इंदौर से जा रही बस ने चपेट में ले लिया। हादसा इतना भीषण था कि देवीसिंह, उनकी पत्नी अनीता और बेटे चेतन की मौके पर ही मौत हो गई। बेटी को इलाज के लिए धामनोद अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी भी मौत हो गई।


बिना देखे सडक़ क्रास करते हैं ग्रामीण
अकसर हाईवे पर सडक़ क्रासिंग के दौरान ग्रामीण बिना वाहनों की आवाजाही देखे सडक़ पार करने लगते हैं। ऐसे में तेज रफ्तार वाहन चालक यदि अपना वाहन रोकने का प्रयास करे तो दुर्घटना होती है और वाहन न रोके तो ग्रामीण हादसे का शिकार हो जाते हैं।


बस लेकर 17 किलोमीटर तक भागा ड्राइवर
गणेश घाट (ganesh ghat)  पर बाइक सवार दम्पति और उनके बच्चों को टक्कर मारकर मौत की नींद सुलाने वाला बस चालक बस लेकर मौके से फरार हो गया। बस भगाकर ले जाने की सूचना पर धामनोद पुलिस ने बस का पीछा किया और धामनोद-खलघाट के बीच टोल नाके पर घटना स्थल से करीब 17 किलोमीटर दूर रोक लिया और उसके चालक को हिरासत में ले लिया। बस में बैठी सवारियों को उतारकर दूसरी बस से गंतव्य तक पहुंचाया गया।


गांव आक्रोश में… चक्काजाम का प्रयास
घटना की जानकारी देवीसिंह के गांव बाकानेर में लगी तो पूरे गांव के लोग मौके पर पहुंचे। वे आक्रोशित थे। बस वाला भी मौके से फरार था। उन्होंने हाईवे पर चक्काजाम करने का प्रयास किया। खबर है कि कुछ ने पथराव भी किया। भारी पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया और बाद में उन्हें बताया गया कि बस और चालक को धामनोद-खलघाट के बीच पकड़ लिया, तब जाकर लोगों का गुस्सा शांत हुआ।
गणेश घाट में इससे पहले भी हादसे
हाईवे पर स्थित गणेश घाट (ganesh ghat)  पर ढलान होने के चलते कई सडक़ हादसे हो चुके हैं, जिनमें कई लोगों की जान जा चुकी है। बताया जा रहा है कि ज्यादातर वाहन चालक यहां ढलान के चलते डीजल बजाने के चक्कर में वाहनों को न्यूटल कर उतारते हैं, जिससे हादसे होते हैं। इसके अलावा भी हादसों के कई कारण हैं। हाईवे बनने के बाद पूरे भेरूघाट में गणेश घाट में ही ढलान बचा है, जहां हादसे हो रहे हैं।

Share:

चीन से नहीं आ रहे चिप लगे कार्ड, 25 हजार वाहनों के कार्ड अटके, सरकार अपने अनुबंध में ही उलझी

Sun Nov 6 , 2022
– वाहनों के ट्रांसफर, डुप्लीकेट, रिन्यूअल, फाइनेंस कटवाने या चढ़वाने पर नहीं मिल रहे रजिस्ट्रेशन कार्ड, स्मार्ट चिप कंपनी ने कहा- चीन से नहीं आ रहे कार्ड – सरकार ने चिप लगे कार्ड के लिए ही दिया था ठेका, अब चाहकर भी नहीं बदल पा रहे अनुबंध, कार्ड के अभाव में विभाग दे रहा प्रिंट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved