• img-fluid

    हनुवंतिया के लिए इंदौर से शुरू होगी बस सेवा

  • November 10, 2021

    पिछले साल भी की थी प्रारंभ, जल महोत्सव से बस सेवा की शुरुआत
    इंदौर।  पर्यटन विभाग (Tourism Department) इस साल भी हनुवंतिया (Hanuvantia) के लिए इंदौर (Indore) से बस सेवा (Bus Service) शुरू करेगा। ये सेवा जल महोत्सव (Jal Mahotsav) शुरू होने वाले दिन, यानी 20 नवंबर से प्रारंभ की जाएगी। 1 नवंबर (November) से पर्यटन विभाग (Tourism Department) का हनुवंतिया जल महोत्सव (Hanuvantia Jal Mahotsav) शुरू हो गया है। फिलहाल टेंट सिटी (Tent City) शुरू की गई है। 20 नवंबर से जल महोत्सव शुरू होगा। इंदौर से पर्यटक आसानी से यहां पहुंच सकें, इसलिए पर्यटन विभाग 19 सीटर ट्रेवलर का हर दिन संचालन करेगा। फिलहाल इंदौर से हनुवंतिया (Hanuvantia)  का किराया तय नहीं किया गया है, लेकिन पर्यटन विभाग (Tourism Department)  के अधिकारियों के मुताबिक, अच्छा रिस्पांस (Response) मिलने पर बस को एक ही दिन में दो बार चलाया जा सकता है।


    पिछले साल नहीं मिला था रिस्पांस
    इंदौर से पिछले साल भी बस सेवा शुरू की गई थी, लेकिन कोई खास रिस्पांस )Response_ नहीं मिला था। विभाग ने प्रति व्यक्ति किराया (Rent) 325 रुपए रखा था। बस सुबह से शाम केवल एक फेरा लगा रही थी, बावजूद इसके लोगों ने इस सेवा का लाभ लेने में कोई रुचि नहीं दिखाई थी। इस साल विभाग इसके लिए प्रचार करने की तैयारी में है।

    Share:

    राजस्थान: बाड़मेर में दर्दनाक हादसा, बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर, 5 लोगों की मौत

    Wed Nov 10 , 2021
    बाड़मेर। राजस्थान (Rajasthan) के बाड़मेर (barmer) में भीषण सड़क हादसे (horrific road accident) के बाद आग लगने का मामले सामने आया है। बाड़मेर (barmer) जिले के पचपदरा थाना क्षेत्र के जोधपुर हाईवे (Jodhpur Highway)पर भांडियावास के पास आज एक बस और ट्रेलर की भीषण भिड़ंत (Bus and Tanker Collision in Barmer) हो गई, जिसके बाद […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved