मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग करेगा महोत्सव का संचालन
इंदौर। हनुवंतिया (Hanuwantiya) में जल महोत्सव ( Jal Mahotsav) शुरू होने वाले दिन से ही इंदौर से हनुवंतिया (Hanuwantiya) के लिए बस (Bus) का संचालन भी प्रारंभ होना था, लेकिन आज से बस शुरू नहीं हो रही है। कारण हनुवंतिया जल महोत्सव का शुभारंभ बताया जा रहा है। वहां आज मुख्यमंत्री (Chief Minister) पहुंच रहे हैं। अधिकारी वहां शुरुआत होने के बाद दो दिन में यहां से बस संचालन की बात कह रहे हैं, जबकि सूत्रों का दावा है कि अब तक विभाग इस बस (Bus) का प्रचार ही नहीं कर पाया है, जिसके चलते बस शुरू नहीं हो पा रही है।
पर्यटन विभाग का हनुवंतिया जल महोत्सव (Hanuvantia Jal Mahotsav) आज से शुरू हो गया। विभाग की योजना है कि यहां से पर्यटकों के लिए हर दिन 19 सीटर ट्रेवलर का संचालन हो। विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं, लेकिन बस (Bus) को हरी झंडी दिखाने में दो दिन का समय और लग जाएगा। पिछले साल भी यहां से हनुवंतिया (Hanuwantiya) के लिए बस (Bus) शुरू हुई थी, लेकिन कोई खास रिस्पांस नहीं मिला था। इवेंट एंड मार्केटिंग मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड (Madhya Pradesh Tourism Board) के डिप्टी डायरेक्टर युवराज पडोले ने बताया कि तैयारियां पूरी हैं, लेकिन आज शुभारंभ के चलते वहां से बस शुरू नहीं कर रहे हैं। पूरी कोशिश है कि कल या परसों वहां से बस को हरी झंडी दिखाकर संचालन शुरू कर दिया जाए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved