उज्जैन। देवासगेट बस स्टैण्ड क्षेत्र में आवागमन व्यवस्था को निजी बस चालक बिगाड़ रहे हैं। प्रतिबंध के बावजूद देवासगेट बस स्टैण्ड से इंदौर, देवास की सवारियाँ बैठाई जा रही है। बीच सड़क में बसें खड़ी कर रास्ते जाम किए जाते हैं। 4 दिन पहले यहाँ पुलिस ने चैकिंग अभियान चलाया था तथा एक बस जब्त भी की थी। एक दिन की कार्रवाई के बाद पुलिस ने अभियान बंद कर दिया जिसके चलते बस स्टैण्ड क्षेत्र में फिर से वही स्थितियाँ बन गई है। उल्लेखनीय है कि सिंहस्थ 2004 से ही देवासगेट बस स्टैण्ड से इंदौर तथा देवास की बसों का संचालन बंद कर दिया गया था और यह व्यवस्था नानाखेड़ा बस स्टैण्ड पर शिफ्ट कर दी गई थी। देवासगेट बस स्टैण्ड पर केवल ग्रामीण अंचलों की बसों का संचालन निर्धारित किया गया था। इसके बावजूद तभी से देवासगेट बस स्टैण्ड से भी अवैध रूप से इंदौर और देवास की बसों का संचालन पुलिस से मिलीभगत कर कई निजी बस चालक कर रहे हैं। इसके अलावा इसी बस स्टैण्ड से ग्रामीण क्षेत्रों की बसें भी चल रही हैं।
हालांकि यहाँ बसों के आने-जाने का समय भी पिछले सिंहस्थ में आरटीओ और यातायात पुलिस ने निर्धारित किया था। ग्रामीण क्षेत्रों में चलने वाली बसों के लिए निर्धारित समय से 15 मिनट पहले बस स्टैण्ड परिसर के सामने खड़े रहने तथा सवारी भरने की समय-सीमा तय की गई थी। बावजूद इसके देवासगेट बस स्टैण्ड से बसों में सवारी फुल करने के लिए बस चालक इस नियम का पालन शुरुआत से ही नहीं कर रहे हैं। हालत यह है कि देवासगेट बस स्टैण्ड से सवारी बैठाना शुरु करते हुए माधव कॉलेज तक बसों को पहुँचने में ही आधे से पौने घंटे का समय लगाया जा रहा है। यही स्थिति यहाँ से अवैध रूप से संचालित की जाने वाली इंदौर तथा देवास की बसों की रहती है। यह बसें भी देवासगेट बस स्टैण्ड से भरना शुरु होकर रेलवे स्टेशन के माल गोडाउन के सामने तब पहुँचने पर आधे से पौन घंटा लगाया जाता है। इसके चलते सड़कों पर बसें बीच में खड़ी की जाती है और दिनभर यातायात जाम होता रहता है। 4 दिन पहले देवासगेट थाना पुलिस ने ऐसे बस चालकों के खिलाफ एक दिन का अभियान चलाया था तथा लगभग 10 बस चालकों को समझाईश दी गई थी और एक बस भी जब्त कर थाने पर खड़ी की गई थी। हालांकि उस दिन भी पुलिस बस वालों पर कार्रवाई करने से ज्यादा ऑटो और मैजिक चालकों को पकडऩे में लग गई थी। अगले दिन से यह कार्रवाई रोक दी गई थी, इसका नतीजा यह हुआ कि एक बार फिर देवासगेट बस स्टैण्ड क्षेत्र में बसों को बेतरतीब जमावड़ा लगने लगा है और यातायात व्यवस्था बिगडऩे लगी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved