• img-fluid

    हनुमान प्रसाद पंप के सामने खड़ी होने वाली बस बनी व्यक्ति की मौत का कारण

  • November 04, 2024

    उज्जैन। फ्रीगंज पुल से उतरते समय हनुमान प्रसाद पेट्रोल पंप के सामने टर्न पर बड़ी बसें खड़ी हो जाती जो कि कल रात एक व्यक्ति की मौत का कारण बन गई। यातायात पुलिस की मिलीभगत से यह पार्किंग कराई जा रही है। देवासगेट थानाप्रभारी बल्लू मंडलोई ने बताया कि कल रात 10 बजे सेठीनगर के समीप आदर्श नगर निवासी संजय आचार्य स्कूटी पर सवार होकर गुजर रहे थे। इस दौरान पेट्रोल पंप के समीप खड़ी बस से बचने के चक्कर में वे कार को ओवरटेक कर रहे थे।



    इसी दौरान टक्कर लगने से वे गिरे और कार का पहिया उनके सिर पर चढ़ गया जिससे मौके पर उन्होंने दम तोड़ दिया। हादसा होते ही पुल और चामुंडा माता चौराहे तक जाम लग गया था। खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में ले लिया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि यहाँ खड़ी बस के कारण रास्ता नहीं था और स्कूटी सवार बस से बचते ही निकले और कार की टक्कर लगने से गिर गए तथा पहिया उन पर चढ़ गया। हादसे के बाद कार चालक सत्यानंद साहू थाने पहुँच गया था। वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ महाकाल दर्शन कर लौट रहा था। पुलिस ने बताया कि मृतक संजय आचार्य देवास के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में लिपिक के पद पर कार्य करते थे और रात में वे समाज के अन्नकूट महोत्सव में शामिल होकर घर लौट रहे थे। पुलिस ने आज सुबह मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया। वहीं मामले दुर्घटना के कारणों का पता लगा रही है। टीआई का कहना है कि हादसे में बस से टक्कर लगी है या नहीं इसकी जाँच चल रही है। उल्लेखनीय है कि देवासगेट क्षेत्र सहित बीएसएनएल कार्यालय और चामुंडा माता चौराहा स्थित पेट्रोल पंप के आसपास बसें सड़कों पर खड़ी कर दी हैं और सड़क पर निकलने के लिए जगह तक नहीं बचती। पुलिस भी सड़कों से खाली पड़ी बसें हटवाने का प्रयास नहीं करती जिसके कारण ऐसे हादसे होते रहते हैं। कुछ माह पहले भी चामुंडा माता चौराहे पर बीएसएनएल कर्मचारी महिला की बस से कुचलकर मौत हुई थी।

    Share:

    आतिशबाजी और ढोल ढमाके के साथ मंडी में हुए मुहूर्त के सौदे

    Mon Nov 4 , 2024
    सोयाबीन 7411, डालर चला 2051, गेहूं 5151 और ज्वार 10100 रुपए प्रति क्विंटल के भाव से हुए मुहूर्त के सौदे उज्जैन। कृषि उपज मंडी में ढोल धमाके और आतिशबाजी के साथ व्यापारियों ने अनाज खरीदने के मुहूर्त के सौदे की शुरुआत की। चिमनगंज मंडी में आज सुबह से स्थानीय गणेश मंदिर में व्यापारियों की भीड़ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved