• img-fluid

    उज्‍जैन-हाईवे पर बस पलटी, तीन की मौत, एक दर्जन से ज्‍यादा घायल

  • September 16, 2023

    उज्‍जैन (Ujjain)। स्टेट हाईवे नंबर 17 उज्जैन- जावरा मार्ग (Ujjain- Javra route) एक बार फिर काल का शिकार हो गया। शुक्रवार देर रात को इंदौर से राजस्थान जा रही एक स्लीपर बस (sleeper bus) हाईवे पर खाचरोद विकासखंड मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर दूर गांव फर्नाखेड़ी खेड़ी के ससीप पलटी खा गई ।भारी बारिश के चलते हुई दुर्घटना के कारण तीन लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए ।

    मृत्यु यात्रियों में दो महिला जो एक ही परिवार की भोपाल जिले की निवासी है। घटना की सूचना मिलते ही खाचरोद, नागदा, जावरा वह उज्जैन का पुलिस दल एवं रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। यह घटना रात 12:00 बजे के बताई जा रही है ।मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम ने ग्रामीणों की मदद से भारी बारिश में रेस्क्यू अभियान चलाया और क्रेन की मदद से घायलों को बाहर निकाला। घायलों को नागदा, खाचरोद, उज्जैन व जावरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस में 40 लोग सवार थे। बस अशोक ट्रेवल्स स्लीपर कोच बस nl 07 बी 0714 थी,जो इंदौर से जोधपुर जा रही थी ।घटना की सूचना मिलते ही नागदा खाचरोद क्षेत्र के पूर्व विधायक दिलीप सिंह शेखावत नागदा बीएसपी पिंटू बघेल, खाचरोद एसडीओपी मौके पर पहुंच गए।


    बताया जा रहा है कि चालक द्वारा लापरवाही एवं तेज गति से बस चला कर बस पलटी खिलादी । जिससे उसमें सवार आशा बाई पति अजय चमार उम्र 29 साल निवासी बरघाटी थाना सिद्धि गंज तहसील आष्टा- सीहोर व शकुंतला बाई पति अनिल जाति चमार उम्र 26 साल निवासी सदर की मौके पर ही मृत्यु हो गई । पुलिस एवं प्रशासन के द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से एवं क्रेन के माध्यम से बस में फंसे यात्री अनिल पिता अंबाराम चमार उम्र 30 साल निवासी बरघाटी थाना सिद्धि गंज तहसील आष्टा – सीहोर को निकाला जो गंभीर रूप से घायल होकर नागदा में रैफर किया गया। एक यात्री रामचरण पिता सुबरन जाति चरण उम्र 35 साल निवासी उदयपुर भी गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे नागदा भेजा गया था‌‌ वहां से घायल को उज्जैन रेफर किया गया था। इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई है। मौके पर बस एवं यात्रियों के सामान की सुरक्षा के लिए पुलिस बल सुरक्षा के लिए लगाया गया है।

    Share:

    गणेशोत्सव पर जानें पूजा-अनुष्ठान के नियम, सुख-समृद्धि का मिलेगा आशीर्वाद

    Sat Sep 16 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Dehli)। इस साल 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) मनाई जाएगी। इस दिन भक्त (Devotee) गणेशजी की प्रतिमा अपने घर या पूजा पंडाल (puja pandal) में स्थापित करेंगे और लगातार 10 दिनों तक बड़े हर्षोल्लास (joyousness) के साथ गणेशोत्सव मनाएंगे। हिंदू धर्म में बड़े धूमधाम से गणेश चतुर्थी मनाई जाती है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved