खंडवा। इंदौर-इच्छापुर हाईवे (Indore-Ichhapur Highway) पर खरगोन (Khargone) की तरफ से आ रही एक यात्री बस शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे पलट गई। हादसे में 12 यात्री घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल दो यात्रियों को खंडवा के जिला अस्पताल (Khandwa District Hospital) रेफर किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खरगोन से खंडवा आ रही राज ट्रेवल्स की यात्री बस इंदौर-इच्छापुर हाइवे पर भोजाखेड़ी के समीप पलट गई। बताया जा रहा है कि बस का स्टेयरिंग फेल हो गया था, जिसकी वजह से बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित गड्ढे में जा गिरी। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने घायल यात्रियों को बाहर निकाला। 108 एंबुलेंस से उन्हें इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र छैगांवमाखन भेजा गया। हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। अन्य लोगों को हल्की चोटें आई है।
ये हुए घायल
बस हादसे में प्रतिज्ञा पुत्री शिवकुमार (11), निवासी पलासी, नीतू पत्नी बबलू (25), निवासी मोहम्मदपुर, उदय पुत्र गणेश (12), निवासी गोगावां, सुनीता पति किशन (40), निवासी, गोगावां, सुनिता पति गोपाल (50), निवासी अकोला, रंजीता पति मनोहर (40), निवासी विटनेरा, दुर्गाबाई पति विक्रमसिंह (60), निवासी रामपुरा, कलाबाई पति बाबुलाल (61), निवासी गोगावां, सोनम पुत्री मनोहर (19), राजश्री पुत्री किशन (21), मंजुलता पति लखन (38), पूजा पति विजय (30) घायल हो गए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved