img-fluid

मंदसौर के भवगढ़ के समीप बस पलटी, 10 बाराती घायल, 2 गंभीर

November 27, 2021

मन्दसौर। भावगढ़ (Bhavgarh) के समीप बारात की बस (Bus) पलटने से 10 बाराती घायल (Injured) हो गए, जिसमें 2 महिलाओं की हालत गम्भीर बताई जा रही है। घायलों का इलाज मंदसौर जिला चिकित्सालय (District Hospital) में जारी है।


घटना की जानकारी मिलते ही दलौदा थाना प्रभारी संजीव मालवीय (Sanjeev Malviya)  घटना स्थल पहुंचे ओर घायलों को तत्काल उपचार हेतु 108 एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय मन्दसौर (Mandsaur) भेज गया। थाना प्रभारी संजीव मालवीय (Sanjeev Malviya) ने बताया कि बारात जावरा के ग्राम सकुंगढ़ (Village Sakungad) से मेघदूत गार्डन (Meghdoot Garden) दलौदा आ रही थी। गार्डन ऑपोजिट साइड होने से बस ड्राइवर (Bus Driver) ने भावगढ़ (Bhavgarh)  फंटे के यहां से रंग साइड में लेकर आ रहा था। सामने से रहे वाहनों के चलते बस (Bus) का संतुलन बिगड़ जाने से पलटी खा गई। बस में बाराती बैठे थे जिसमें महिलाओं की संख्या अधिक थी। बस के पलटी खाने पर 10 बाराती घायल हुए है जिसमे 2 महिला गम्भीर रूप से घायल (Injured) है। सभी का उपचार मंदसौर (Mandsaur) जिला चिकित्सालय (District Hospital) में जारी है। घटना के बाद तहसीलदार मुकेश सोनी घायलों को देखने और उन्हें समुचित उपचार मुहैया कराने के लिये जिला चिकित्सालय पहुंचे।

Share:

खजराना मंदिर में गर्भगृह तक जाने की छूट

Sat Nov 27 , 2021
हजारों श्रद्धालु थे परेशान इंदौर। इन्दौर के खजराना गणेश मंदिर (Khajrana Ganesh temple) में अब श्रद्धालु गर्भगृह (sanctum sanctorum) तक जा सकेंगे। कोरोना संकट (corona crisis) के चलते श्रद्धालुओं (devotees) के गर्भगृह में जाने पर रोक लगी थी, जिससे श्रद्धालुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना (corona) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved