• img-fluid

    खरगोन बस हादसे में बस मालिक के खिलाफ कार्रवाई के विरोध में उतरे संभाग के बस संचालक

  • May 13, 2023

    इंदौर।  खरगोन (Khargone) से इंदौर ( Indore) आ रही बस के 9 मई को डोंगरगांव (Dongargaon) के करीब पुल से गिरने की घटना में 24 यात्रियों की मौत और कई यात्रियों के घायल होने की घटना के बाद पुलिस (Police) द्वारा बस मालिक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किए जाने का संभाग के सभी बस संचालकों (Bus Operators) द्वारा विरोध किया जा रहा है। कल इसे लेकर संभाग के सभी बस संचालकों ने इंदौर में बैठक की और उसके बाद आईजी से मिलकर कार्रवाई के विरोध में ज्ञापन भी सौंपा।
    इंदौर संभाग मोटर मालिक एसोसिएशन (Indore Division Motor Owners Association) के आह्वान पर आयोजित बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष गोविंद शर्मा, सुशील अरोरा, बृजमोहन राठी, मनीष जैन सहित खरगोन, आलीराजपुर, झाबुआ, धार ,बड़वानी, खंडवा, बुरहानपुर इंदौर एसोसिएशन के मोटर मालिकों ने बस दुर्घटना में बस मालिक पर धारा 304 व 34 के तहत की गई कार्रवाई का विरोध करते हुए कहा कि बस के सभी दस्तावेज सही थे। बस में तकनीकी गड़बड़ी या चालक की गलती के लिए बस मालिक पर केस किया जाना गलत है। बैठक के बाद बस संचालक ज्ञापन लेकर आईजी राकेश गुप्ता से मिलने पहुंचे और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की।


    शराबी चालक रखने के जिम्मेदार…और 24 यात्रियों की मौत के बाद दे रहे हैं सफाई
    बस मालिकों की जिम्मेदारी है कि वह शराबी बस चालकों को नौकरी पर न रखें…दुर्घटना में 24 यात्रियों की मौत हो गई और बस मालिक सफाई दे रहे हैं कि बस के दस्तावेज सही थे और चालक की गलती के लिए बस मालिक पर केस किया जाना गलत है। बस में एक सहचालक भी होना चाहिए, जो यदि ड्राइवर मदहोश हो अथवा उसकी नींद पूरी न हो तो उसकी जगह बस चला सके। इस बस दुर्घटना में सीधे-सीधे बस मालिक भी जिम्मेदार है।

    Share:

    गूगल पे की भुगतान नीति की जांच करेगा प्रतिस्पर्धा आयोग, Google पर लगाया गया था 936 करोड़ का जुर्माना

    Sat May 13 , 2023
    नई दिल्ली। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने शुक्रवार को गूगल एप पर इस्तेमाल किए जाने वाले गूगल पे की भुगतान नीतियों की जांच का आदेश जारी किया। आदेश में सीसीआई ने गूगल से गूगल पे के तहत तीसरे पक्ष के जरिये किए जाने वाले भुगतान की प्रक्रिया को स्पष्ट करने के लिए भी कहा है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved