इंदौर । जिले के सिमरोल थाना क्षेत्र में भैरव घाट (Bhairav Ghat) पर गुरुवार को दोपहर इंदौर से खंडवा(Khandva) जा रही एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई और 50 फीट गहरी में जा गिरी। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है, जबकि 17 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है।
इंदौर के सिमरोल के पास बस दुर्घटना में कई अनमोल जिंदगियों के असामयिक निधन का हृदय विदारक समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान देने एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं: CM
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) June 23, 2022
सिमरोल थाना प्रभारी आरएस भदौरिया ने बताया कि गुरुवार को इंदौर से खंडवा के लिए रवाना हुई महाकाल ट्रैवल्स की बस भैरव घाट पर अनियंत्रित होकर पलटी खाते हुए 50 फीट गहरी खाई में जा गिरी। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस 108 के माध्यम से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। बस में 50-60 यात्री सवार थे। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे के बाद सड़क पर दोनों और लम्बा जाम लग गया और घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट के माध्यम से हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि इंदौर के सिमरोल के पास बस दुर्घटना में कई अनमोल जिंदगियों के असामयिक निधन का हृदयविदारक समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान देने एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved