छतरपुर। छतरपुर किशनगढ़ से बिजावर (Chhatarpur Kishangarh to Bijawar) जा रही अप्सा ट्रैवल्स की बस (एमपी 19 P 0254) रविवार को कुपी के पास एक मवेशी (Cattle) को बचाने के दौरान अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना में बस में सवार 15 यात्री घायल हुए हैं, जिसमें से 8 मरीजों को अस्पताल में भर्ती (admitted to hospital) किया गया है। बताया जा रहा है की बिजावर से जैतपुर (Bijawar to Jaitpur) चलने वाली बस को संचालक और चालक द्वारा रूट से अलग गांवों के अंदर ले जाया जा रहा है। चालक ने बस पर नियंत्रिण खो दिया और बस पलट गई। बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई।
मामले को देख आसपास से गुजर रहे लोगों ने पुलिस और 108 एंबुलेंस (Police and 108 Ambulances) को सूचना दी और बस में फंसे यात्रियों (stranded passengers) को बाहर निकालने के लिए जुट गए। वहीं बड़ी मशक्कत के बाद बस से यात्रियों को बाहर निकाला और एंबुलेंस सहित पुलिस वाहनों द्वारा घायलों को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र देवरा (health center deora) और बिजावर के लिए भेजा गया। घटना में गणेश प्रसाद (40) पिता नाथूलाल अग्रवाल निवासी अनगौर थाना गुलगंज, सूरजरीन खान पिता रफी खान निवासी जैतपुर थाना किशनगढ़, हजरत मोहम्मद पिता अल्लादीन खान निवासी सोनवानी जिला पन्ना, रत्तीबाई पत्नी कल्लू आदिवासी निवासी कुपी, हल्कीबाई पति हक्कू आदिवासी निवासी कुपी, टुक्कड़ बाई पति प्रभु आदिवासी निवासी कुपी, सोना (18) पिता तुलसीदास निवासी राइपुरा, हरप्रसाद पिता कल्लू आदिवासी निवासी कुपी को चोटें आने से अस्पताल में भर्ती किया गया। किशनगढ़ थाना प्रभारी एमएल यादव ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। चालक मौके से फरार हो चुका था। इस मामले में बस को जब्त कर चौकी में लाया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved