महिदपुर रोड। बुधवार को भोपाल प्रदेश मुख्यालय पर आयोजित सरपंचों के एक दिवसीय प्रशिक्षण में रूट क्रमांक 1 की बस जो झुटावद से क्षेत्र के सरपंचों को लेकर भोपाल गई। बस भोपाल से सरपंचों के कार्यक्रम समापन के बाद लौटते वक्त एक पिकअप चालक के लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने से दुर्घटना ग्रस्त हो गई। बस चालक की सतर्कता से हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन पिकअप तथा यात्री बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। बस में सवार सरपंचों से मिली जानकारी अनुसार पिकअप वाले ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर बस टक्कर मार दी। पिकअप वाले ने पीछे से साइड से पुठ्ठा मार दिया तथा एक और वाहन बीच में और आ गया। वाहन प्रभारी से मिली जानकारी के अनुसार बस में सवार सभी सरपंच सही सलामत है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved