img-fluid

फिल्म ‘कंतारा’ की स्टारकास्ट से भरी बस पलटी, छह कलाकार जख्मी, अस्पताल में भर्ती

November 25, 2024

डेस्क। फिल्म ‘कंतारा: चैप्टर 1’ (Kantara Chapter 1) को लेकर बुरी खबर आ रही है। फिल्म के सितारों से भरी मिनी बस (Mini Bus) पलट गई है। इसमें फिल्म के 20 कलाकार (Artists) सवार थे, इनमें से छह कलाकार जख्मी (Injured) हो गए हैं। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने सोमवार को बताया कि कन्नड़ ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कंतारा’ के प्रीक्वल के छह जूनियर कलाकार हादसे में घायल हुए हैं। वे उसी बस में यात्रा कर रहे थे, जो पलटी है।


पुलिस के अनुसार, यह हादसा रविवार रात जड़काल के समीप हुआ। फिल्म की टीम जिस मिनी बस में सवार होकर जा रही थी, वह अचानक पलट गई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘यह घटना उस समय हुई जब वे जड़काल के मुदूर में शूटिंग पूरी करने के बाद कोल्लूर लौट रहे थे। मिनी बस में 20 कलाकार सवार थे। हादसे में छह कलाकार गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। हादसे में घायल कलाकारों को इलाज के लिए तत्का जड़काल और कुंदापुर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। कोल्लूर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Share:

संविधान से धर्मनिरपेक्ष-समाजवाद शब्द हटाने की मांग वाली याचिकाएं खारिज, सुप्रीम कोर्ट का फैसला

Mon Nov 25 , 2024
नई दिल्ली। संविधान (Constitution) से धर्मनिरपेक्ष (Secular) और समाजवाद (Socialism) शब्द हटाने की मांग वाली याचिकाओं को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने खारिज कर दिया है। ये याचिकाएं पूर्व राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी, अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन और अन्य के द्वारा दायर की गईं थी। गौरतलब है कि साल 1976 में पारित हुए 42वें संविधान […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved