– ग्वालियर से चारधाम यात्रा पर निकली स्लीपर कोच बस
ग्वालियर (Gwalior)। ग्वालियर (Gwalior) से चार धाम की यात्रा (Char Dham Yatra) के लिए निकली एक स्लीपर कोच बस (sleeper coach bus) सोमवार को ओडिशा के पुरी में हादसे का शिकार हो गई है। बस में अचानक आग (sudden fire in the bus) लग गई। जब तक कोई कुछ समझ पाता, आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटों से घिरे यात्री कांच तोड़कर और इमरजेंसी गेट से बाहर निकले। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। सभी यात्री सुरक्षित हैं, लेकिन बस के साथ उसमें रखा उनका सामान पूरी तरह जल गया।
भाजपा नेता संबित पात्रा ने सोमवार शाम को अपने ट्विटर अकाउंट पर इस घटना की जानकारी और तस्वीरें पोस्ट की है। इसके बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (Chief Minister Shivraj Singh) ने भी ट्वीट कर सभी यात्रियों का ख्याल रखने पर उनका आभार माना। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि राज्य सरकार अपने नागरिकों की हरसंभव सहायता के लिए कटिबद्ध है।
बताया जाता है कि ग्वालियर-चंबल अंचल के करीब 35 से 40 यात्रियों को लेकर यह बस पांच दिवसीय यात्रा के लिए निकली थी। सोमवार को बस ओडिशा के पुरी पहुंची। यहां जगन्नाथ जी के दर्शन कराने के लिए बस आगे बढ़ रही थी। तभी शॉर्ट सर्किट से अचानक बस में आग लग गई। आग लगते ही बस में अफरा-तरफी मच गई और लोग यहां वहां भागने लगे। कुछ ही मिनट में पूरी बस आग की चपेट में आ गई। यात्री अपना-अपना सामान छोड़कर बस के कांच तोड़कर बाहर निकले। जैसे-तैसे स्थानीय रहवासियों की मदद से आग बुझाई गई, लेकिन तब तक बस जलकर खाक हो चुकी थी। बस में सवार लोग तो किसी तरह बाहर निकल आए थे, लेकिन उनका सामान आग में पूरी तरह खाक हो गया। राहत की बात यह है कि इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने सोशल मीडिया पर इस घटना की जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि पुरी में मध्य प्रदेश के ग्वालियर से महाप्रभु जगन्नाथ एवं गोपालजीउ के दर्शन हेतु आए दर्शनार्थियों से भरी बस में आग लगने की दुःखद सूचना प्राप्त हुई, तत्पश्चात घटनास्थल पर पहुंचकर राहत बचाव के कार्यों की निगरानी की। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved