जम्मू। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में बड़ा बस हादसा हो गया है। यहां कटरा से तीर्थयात्रियों (carrying pilgrims) को लेकर दिल्ली आ रही बस (Bus coming from Katra to Delhi) सड़क से फिसलकर खाई में गिर गई। इस घटना में 16 लोग घायल हो गए हैं, जबकि एक की मौत हो गई है। अधिकारियों के मुताबिक बस दिल्ली की ओर जा रही यह बस जम्मू बस स्टैंड से करीब आठ किलोमीटर की दूरी पर मांडा में दुर्घटना ग्रस्त हुई है।
अधिकारियों के मुताबिक एक मोड पर बस चालक ने बस पर से अपना नियंत्रण खो दिया , जिसके बाद बस फिसलकर खाई में चली गई। इसके बाद तुरंत ही बचाव अभियान शुरू कर दिया गया। उन्होंने बताया कि अभी तक सत्रह लोगों को बचाया जा चुका है। घायलों को सरकारी मेडीकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां पर एक को मृत घोषित कर दिया गया है।
अधिकारियों के मुताबिक इस घटना में बस चालक की मौत हो गई थी। बचाव अभियान के लिए घटना स्थल पर पहुंची पुलिस, एसडीआरएफ और अन्य बलों ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी लोगों को बाहर निकाला। मृतक की पहचान राकेश के रूप में हुई है। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसी अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है। इस घटना में घायल हुए ज्यादातर तीर्थ यात्री दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और हिमाचल के थे।
इस घटना के बाद मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने चालक के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मांडा में हुई बस दुर्घटना से बहुत दुःखी हूं। इस दुखद घटना में जान गंवाने वाले चालक के परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।’’ अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘शुक्र है कि सभी घायलों की हालत स्थिर हैं और उनका इलाज जारी है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘बचाव दल और अधिकारियों के त्वरित सहयोग और सराहनीय प्रयासों के लिए उनका आभार। मेरा कार्यालय संबंधित अधिकारियों के संपर्क में है।’’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved