img-fluid

बांग्लादेश में यात्रियों से भरी बस तालाब में गिरी, 17 लोगों की मौत

July 22, 2023

नई दिल्ली। दक्षिण-पश्चिम बांग्लादेश (south west bangladesh) में शनिवार को यात्री बस सड़क किनारे एक बड़े तालाब में गिर गई। इस हादसे में 17 लोगों की जानें चली गईं। वहीं एक दर्जन से ज्यादा घायल (more than a dozen injured) हो गए हैं। पुलिस ने बताया कि हादसा झलकाठी जिले (Jhalakathi District) में उस समय हुआ जब बस 60 से ज्यादा यात्रियों को लेकर भंडरिया उप जिले से दक्षिण-पश्चिम संभागीय मुख्यालय बरिशाल (Barishal) जा रही थी। चालक के वाहन से नियंत्रण खो देने के कारण बस तालाब में गिर गई।

एक पुलिस अधिकारी ने पत्रकारों को बताया कि गोताखोरों ने 17 शवों को निकाला है और पुलिस क्रेन भारी बारिश के बाद पानी से भरे तालाब से बस को निकालने की कोशिश कर रही है। पुलिस उप निरीक्षक गौतम कुमार घोष ने बताया कि मृतकों में आठ महिलाएं और तीन बच्चे शामिल हैं। उन्होंने कहा कि बस के अंदर और शव फंसे होने की आशंका है। 20 अन्य यात्रियों का इलाज झलकथी के मुख्य सरकारी अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि बस के अंदर 65 यात्री सवार थे।


दुर्घटना में घायल हुए यात्री रसेल मोल्लाह (35 वर्षीय) ने कहा, ‘मैं ड्राइवर की सीट के ठीक बगल में बैठा था। चालक ने बस चलाते समय सावधानी नहीं बरती।’ उन्होंने कहा कि चालक लगातार अपने सहायक से बात कर रहा था और उसे अधिक यात्रियों को बैठाने के लिए कह रहा था। मोल्लाह ने दुर्घटना में अपने पिता (75 वर्षीय) को खो दिया, जबकि उनके बड़े भाई अभी भी लापता हैं। स्वास्थ्य केंद्र के एक डॉक्टर ने कहा, हम जिन मरीजों का इलाज कर रहे हैं, उनके पेट में अत्यधिक पानी है क्योंकि बस तालाब में गिर गई थी।

Share:

मणिपुर जारी हिंसा और आदिवासी महिलाओं से बर्बर सलूक पर राष्ट्रपति को पत्र लिखा हेमंत सोरेन ने

Sat Jul 22 , 2023
रांची । झारखंड के मुख्यमंत्री (Jharkhand CM) हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने मणिपुर में जारी हिंसा (Ongoing Violence in Manipur) और आदिवासी महिलाओं से बर्बर सलूक पर (On Barbaric Treatment of Tribal Women) भारत की राष्ट्रपति को (To the President of India) पत्र लिखकर (By Writing A Letter) गहरा दुख व्यक्त किया (Deeply Saddened) । […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved