उज्जैन। कल स्वतंत्रता दिवस पर बडऩगर रोड के चिकली मोड़ भीषण हादसा हो गया। बहादुरगंज निवासी दंपत्ति बाईक से गमी में शामिल होने जा रहे थे तभी सामने से आ रही यात्री बस ने उन्हें बुरी तरह से रौंद डाला और उन्हें आधा किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गई और बस पलट गई। दुर्घटना में मौके पर ही महिला की मौत हो गई जबकि उसका पति और बस में सवार चार यात्री भी घायल हो गए। हादसा होते ही मौके पर लोगों की भीड़ लग गई थी।
इंगोरिया थाना प्रभारी पृथ्वीराज खलाटे ने बताया कि बहादुरगंज निवासी यागवेन्द्रसिंह राजपूत और उनकी पत्नी मधुलता उर्फ किरण कल दोपहर 12 बजे बडऩगर में अपने रिश्तेदार के यहाँ हुई गमी में शामिल होने के लिए बाईक से रवाना हुए थे। दोपहर 1 बजे के करीब इंगोरिया के समीप ग्राम चिकली मोड़ पर सामने से आ रही तेज गति बस ने बाईक सवार दंपत्ति को रौंद डाला और उन्हें घसीटते हुए आधा किलोमीटर तक ले गई तथा पलट गई। दुर्घटना में बाईक पर सवार मधुलता की मौके ही मौत हो गई और पूरी सड़क पर खून फैल गया। वहीं महिला के पति भी घायल हुए। बस पलटने के बाद चालक मौके से भाग निकला।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved