शहडोल। मध्य प्रदेश में मंगलवार का दिन हादसों के ना रहा। सीधी में एक यात्री बस नहर में गिरने के बाद शहडोल जिले में भी मजदूरों से भरी एक बस पलट गई। इस हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि 21 लोग घायल हुए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। जानकारी अनुसार मजदूरों से भरी बस उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से छत्तीसगढ़ के कवर्धा जा रही थी। इस दौरान मंगलवार सुबह करीब 6:30 बजे जयसिंहनगर के पास अखडार पुल के पहले मोड़ पर अचानक बस अनियंत्रित होकर पलट गई।
सूचना पाकर थाना जयसिंहनगर प्रभारी योगेंद्र सिंह परिहार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। हादसे में बस सवार एक व्यक्ति धनुष सिंह की मौत हो गई, जबकि 21 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयसिंहनगर में भर्ती कराया है। मौके पर तहसीलदार जयसिंहनगर दीपक पटेल, उप निरीक्षक बृजेंद्र सिंह मार्को, प्रधान आरक्षक गुलाब सिंह, आरक्षक नीरज शुक्ला, उदय, लालमन, शिशिर, रमेश, थाना मोबाइल चालक अमित जायसवाल लगातार राहत कार्य में मदद कर रहे हैं। उपचार के बाद लोगों को गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है। एजेंसी