इंदौर। जामघाट से 2 किलोमीटर दूर इंदौर महेश्वरी मार्ग पर आज दोपहर एक स्कूली बस पलटने से उसमें सवार 12 बच्चे जख्मी हो गए। जिनमें तीन की हालत गंभीर बताई गई है। घायलों को इंदौर और मऊ केअस्पताल में रेफर किया गया है। डीएसपी हेडक्वार्टर उमाशंकर चौधरी ने बताया कि आज सुबह 11:00 बजे के करीब नवआदर्श विद्या निकेतन हाई सेकेंडरी स्कूल इंदौर की 6 बसे बच्चों को लेकर रवाना हुई थी।
बताया जा रहा है कि एक बस एमपी 09 एस ए 561 4 जो सबसे आगे चल रही थी मोड पर अचानक संतुलन खो बैठी खो बैठी और पलट पलट गई। यह दुर्घटना मंडलेश्वर के नजदीक हुई। घटना की सूचना मिलते हैं पुलिस अधिकारी मौके में पहुंच गए थे जिन्होंने अलग-अलग वाहनों से घायल बच्चों को अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने बताया कि इंदौर की इस स्कूल के बच्चे महेश्वर पिकनिक मनाने जा रहे थे और रास्ते में यह दुर्घटना हो गई।
https://www.youtube.com/shorts/OJ3I7aliw0Q
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved